Advertisment

Seoni Hawala Kand: सिवनी हवाला केस का बालाघाट कनेक्शन आया सामने, हॉकफोर्स DSP पंकज मिश्रा समेत 4 और गिरफ्तार

Seoni Hawala Kand Update: सिवनी हवाला कांड में बालाघाट कनेक्शन सामने आया है। एटीएस (ATS) ने बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित कसंगी चौकी में पदस्थ हॉकफोर्स के डीएसपी (DSP) पंकज मिश्रा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
BP Shrivastava
Seoni Hawala Kand Update

Seoni Hawala Kand Update

हाइलाइट्स

  • सिवनी हवाला केस में नया खुलासा
  • बालाघाट DSP पंकज मिश्रा गिरफ्तार
  • कोर्ट ने दो दिन की रिमांड भेजी
Advertisment

Seoni Hawala Kand Update: सिवनी हवाला कांड में बालाघाट कनेक्शन सामने आया है। एटीएस (ATS) ने बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित कसंगी चौकी में पदस्थ हॉकफोर्स के डीएसपी (DSP) पंकज मिश्रा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को मंगलवार, 18 नवंबर को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने चारों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि जबलपुर क्राइम ब्रांच में पदस्थ प्रमोद सोनी के इनपुट पर बालाघाट के DSP पंकज मिश्रा ने तत्कालीन SDOP पूजा पांडे से हवाला कारोबारी पर चलती कार में रेड डलवाई। इस पूरी वारदात में हवाला कारोबारी पंजू गिरी गोस्वामी भी शामिल था। इसी ने जबलपुर क्राइम ब्रांच में पदस्थ प्रमोद सोनी को हवाला के पैसों की जानकारी दी थी। एएसपी जितेंद्र विंग का कहना है कि ये संगठित अपराधिक षडयंत्र का हिस्सा है।

आपको बता दें, इस हवाला कांड में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

खबर अपडेट हो रही है...

police remand Organized Crime ATS action Hawala network Seoni hawala case Seoni Hawala Kand DSP Pankaj Mishra arrest Balaghat link Panju Giri Goswami MP hawala scandal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें