Seoni BJP विधायक के तेवर हुए नरम, कर्मचारियों से मारपीट मामले में दी ये सफाई!
भ्रष्ट अफसरों को लातों से सुधारने की बात कहने वाले सिवनी बीजेपी विधायक के सुर अब बदल गए हैं.. बुधवार को विधायक पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर नहर प्रोजेक्ट में जुटे अफसरों-कर्मचारियों को पीटने का आरोप लगा था.. इन आरोपों के बाद अब दिनेश राय मुनमुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी है… अंदरखानों की मानें तो बुधवार रात बीजेपी विधायक दिनेश राय से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बात की थी… इसके बाद ही उन्होंने यू-टर्न लिया है…