/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Seoni-Accident-News.webp)
हाइलाइट्स
ट्रक और कमांडर वाहन में जबरदस्त भिड़ंत
हादसे में 2 महिलाओं की मौत, 7 गंभीर घायल
घटना बरघाट थाना क्षेत्र के धारना गांव के पास हुई
Seoni Accident News: सिवनी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां ट्रक और कमांडर वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 महिलाएं गंभीर घायल हो गईं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। एक्सीडेंट बरघाट थाना क्षेत्र के धारना गांव के पास शनिवार रात करीब 8 बजे हुआ।
बरघाट के थाना प्रभारी मोहनीस बेस के मुताबिक, महिलाएं शनिवार को बेहरई गांव के पास एक खेत में धान लगाने गई थीं। वहां से रात को कमांडर वाहन से जब वापस लौट रही थीं, इसी दौरान धारना के पास ट्रक के साथ कमांडर वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Seoni-Accident-News-1.webp)
इन महिलाओं की हुई मौत
- जीरन बाई पति बालचंद
- केशर बाई पति हरिश्चन्द्र
7 महिलाएं गंभीर घायल
हादसे में 7 महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें बरघाट अस्पताल में इलाज के बाद जिला अस्पताल लाया गया है। फिलहाल महिलाओं की हालत में सुधार है। वहीं पुलिस ने मृत दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही घटना की जांच में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में आज आफत बनकर बरसेंगे बादल: इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें