Advertisment

Share Market New Year: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119.98 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,000 के पार

Share Market New Year: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119.98 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,000 के पार

author-image
Bhasha
Share Market New Year: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119.98 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,000 के पार

मुंबई, एक जनवरी (भाषा) आईटी, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नए साल (Share Market New Year)  पर शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की।

Advertisment

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 119.98 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 47,871.31 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 38.60 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,020.35 पर पहुंच गया। इस तरह निफ्टी ने पहली बार 14,000 के स्तर को पार किया।

गाड़ियों की मासिक बिक्री के आंकड़े आने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के नेतृत्व में ऑटो शेयरों ने तेजी दर्ज की। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.3 प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई।

Advertisment

इसके अलावा एसबीआई, टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys), रिलायंस (Reliance), लार्सन एंड टुब्रो (L & T) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर मुनाफावसूली के कारण टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और सन फार्मा में गिरावट आई।

शेयर बाजार (Share Markets) के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,135.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisment

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

bse nse sensex Share Market Nifty business business news Finance Share Market 2021 Share Market New Year
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें