Advertisment

Sensex Today : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर

Sensex Today : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर

author-image
Bansal News
Sensex Today : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई, वैश्विक बाजारों की तेजी के बीच बैंकिंग व वित्तीय शेयरों में मजबूती (Sensex Today) आने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गये। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 515.40 अंक यानी एक प्रतिशत की तेजी रही और यह 52,059.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Advertisment

इसी तरह एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 135.90 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,299.20 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक (Indusnd Bank) में सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी तेजी में चल रहे थे।

इनके विपरीत ओएनजीसी (ONGC), टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, सन फार्मा और टीसीएस (TCS) के शेयर गिरावट में चल रहे थे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) 12.78 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,544.30 अंक पर और निफ्टी 10 अंक यानी 0.07 प्रतिशत फिसलकर 15,163.30 अंक पर बंद हुआ था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को एफपीआई ने 37.33 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। एशियाई बाजार दोपहर के कारोबार में बढ़त में चल रहे थे। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Advertisment
Bansal News Bansal News MP CG Share Market tcs Nifty Share Market Today शेयर बाजार Share Market Hindi News FPI Indusnd Bank ONGC शेयर बाजार नये रिकॉर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें