Advertisment

Share market update: बजट से पहले शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 814 प्वाइंट चढ़ा, निफ्टी 17,300 के पार

संसद में पेश आर्थिक सर्वे के बाद बाद सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल आया। सेंसेक्स में 814 प्वाइंट की बढ़ोत्तरी हुई तो वहीं निफ्टी 17,300 पर बंद हुआ।

author-image
Bansal Desk
Budget 2021 Share Market Updates: बजट से पहले सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी का रुख

मुंबई। संसद में पेश आर्थिक सर्वे के बाद बाद सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल आया। सेंसेक्स में 814 प्वाइंट की बढ़ोत्तरी हुई तो वहीं निफ्टी 17,300 पर बंद हुआ।

Advertisment

वृद्धि दर 9.2 रहने का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2021-22 की आर्थिक समीक्षा पेश की जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों के भी अब महामारी-पूर्व स्तर तक पहुंच जाने का दावा किया गया है। जिसके बाद शेयर मार्केट में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

शेयर बाजारों में तेजी

इस सकारात्मक अनुमान ने शेयर बाजारों को तेजी दी और दोपहर के सत्र में सेंसेक्स एवं निफ्टी दोनों ही उछल गए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 927.59 अंक यानी 1.62 प्रतिशत तक बढ़कर 58,127.82 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी दोपहर के सत्र में 258.40 अंक यानी 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 17,360.35 अंक पर पहुंच गया।  सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक को छोड़कर सभी कंपनियां लाभ में कारोबार कर रही थीं।

Share Market Share Market Update Share Market Live Share Market News Stock Market Stock Market Today Share Market Updates Share Market News Today Share Market Live Updates live share market share market news live share market news today live stock market news live business news live market news live first trade live updates share bazaar live budget 2022 stock to buy economic survey 2022 share market tamil aaj share market kaisa rha sensex at 813 share market before budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें