Advertisment

Share market closing bell: सेंसेक्स 550 अंक तक लुढ़का, निफ्टी भी 18,150 अंक नीचे फिसला

रियल्टी, वाहन एवं धातु कंपनियों के शेयरों में हुए नुकसान और वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली दबाव के बीच सेंसेक्स मंगलवार को 554.05 अंक का गोता लगा गया बीएसई का तीस शेयरों का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 554.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 60,754.86 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 195.05 अंक यानी 1.07 अंक की गिरावट के साथ 18,113.05 अंक पर बंद हुआ।

author-image
Bansal news
Q3 results today: तिमाही नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

मुंबई। रियल्टी, वाहन एवं धातु कंपनियों के शेयरों में हुए नुकसान और वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली दबाव के बीच सेंसेक्स मंगलवार को 554.05 अंक का गोता लगा गया बीएसई का तीस शेयरों का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 554.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 60,754.86 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 195.05 अंक यानी 1.07 अंक की गिरावट के साथ 18,113.05 अंक पर बंद हुआ।

Advertisment

सर्वाधिक नुकसान में रही मारुति सुजुकी

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी चार प्रतिशत घाटे के साथ सर्वाधिक नुकसान में रही। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा। क्षेत्रवार आधार पर बुनियादी सामग्री, दूरसंचार, वाहन, रियल्टी एवं धातु सूचकांकों में 2.76 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।

फायदे में रहे ये शेयर

दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयर फायदे में रहे।

अन्य बाजारों का हाल

 एशियाई बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सियोल नुकसान में रहे, जबकि शंघाई सकारात्मक स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय देशों के बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.13 प्रतिशत बढ़कर 87.46 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 855.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

Advertisment
Share Market Share Market Live market today Stock Market Today Share Market News Today Share Market latest News stock market news stock market news today live share market markets today share market news live share market news today live stock market news india stock market news live today stock market news closing bell closing bell today markets todaylive news Share market closing bell
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें