मुंबई, प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार (Sensex Nifty Today) को शुरुआती कारोबार में 140 अंक से अधिक की गिरावट आई और इस दौरान सूचकांक में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंफोसिस (Infosys) और एचडीएफसी में बिक्री का दबाव देखने को मिला।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 140.79 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 50,114.96 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 31.30 अंक या 0.21 प्रतिशत फिसलकर 14,758.65 पर था। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.5 प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई, जबकि एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एलएंडटी और एचसीएल टेक भी लाल निशान में थे।
दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC), एमएंडएम, बजाज ऑटो (Bajaj Auto), एनटीपीसी (NTPC), मारुति, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में तेजी देखने को मिली।
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 458.03 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 50,255.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 142.10 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 14,789.95 पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने बुधवार को सकल आधार पर 2,520.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 फीसदी बढ़कर 58.98 डॉलर प्रति बैरल पर था।