Advertisment

Stock Market: सेंसेक्स तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 15,100 के पार

Sensex-gains-over-600-points-to-record-high-nifty-crosses-15,100 सेंसेक्स तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 15,100 के पार

author-image
News Bansal
Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 49 हजार के करीब; निफ्टी भी 14,600 के पार

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आईसीआईसीआई बैंक(icici bank), एचडीएफसी बैंक(hdfc bank) और एमएंडएम(M&M) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक (Stock index) सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक चढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर ऊंचाई पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 668.36 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 51.199.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Advertisment

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी (nifty)192.55 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 15,116.80 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी और बजाज ऑटो लाल निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 117.34 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 50,731.63 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28.60 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,924.25 बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,461.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 59.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Bansal News Bansal News Hindi BSE Sensex nse sensex Nifty bank Stock Market bussiness shares bombay exchange
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें