मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को लगातार तीन दिन की बढ़त पर ब्रेक लग गया। BSE सेंसेक्स 598 अंकों की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे निचले लेवल 50,539.92 को भी छुआ। दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और बड़े शेयरों में गिरावट के बाजार पर दबाव रहा। इससे पहले लगातार तीन दिन से शेयर बाजार बढ़त दर्ज की जा रही थी।
Sensex to surge another 15%, touch 58,450, says Julius Baer; upgrades India to ‘overweight’ #sensex #stockmarkets #StockMarket #sharemarket https://t.co/8R4zu5RIV9
— Financial Express (@FinancialXpress) March 4, 2021
बाजार में भारी गिरावट (Share Market) के बावजूद अदानी ग्रुप के सभी शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई। अदानी पावर, अदानी गैस, अदानी पोर्ट और अदानी ग्रीन के शेयर एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए। कल भी सभी शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। कल सेंसेक्स 1147 अंकों की बढ़त के साथ 51,444.65 पर और निफ्टी 326 अंक ऊपर 15,245.60 पर बंद हुआ था।