Advertisment

Share Market Live: 647 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 50 हजार के पार, निफ्टी 14,682 अंक के पार

900 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 50 हजार के पार, निफ्टी 14,682 अंक के पार, Sensex crosses 50 thousand mark, Nifty crosses 14,682 points in Share Market Live

author-image
Bansal news
Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 49 हजार के करीब; निफ्टी भी 14,600 के पार

मुंबई। (भाषा) बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सोमवार को कारोबार (Share Market Live) की शुरुआत में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़कर 49,608 अंक से ऊपर निकल गया। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था के सकारात्मक दायरे में पहुंच जाने पर निवेशकों में उत्साह देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 508.98 अंक यानी 1.04 प्रतिशत बढ़कर 49,608.97 अंक पर पहुंच गया।

Advertisment

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 153.15 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढ़कर 14,682.30 अंक पर रहा। सेंसेक्स की बढ़त इसमें शामिल करीब करीब सभी शेयरों में आई बढ़त के आधार पर रही। इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को बीएसई सेंसेकस 1,939.32 अंक यानी 3.80 प्रतिशत टूटकर 49,099.99 अंक पर बंद हुआ था। एशिया के अन्य बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है।

बॉंड बाजार में उठापटक कुछ शांत होने के बाद बाजारों (Share Market Live) में सुधार आया है। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज के मामले में कुछ समर्थन मिलने से भी निवेशकों की धारणा में सुधार रहा। इस बीच वैश्विक ब्रेंट कचचे तेल का भाव 0.58 प्रतिशत नीचे रहकर 65.59 डालर प्रति बैरल पर रहा।

Advertisment
Bansal News NSE Nifty Share Market business news in hindi business Share Market Live Share Market Today market news शेयर बाजार India Breaking News एनएसई निफ्टी Share Market Today Live शेयर बीएसई Share Market News In Hindi सूचकांक सेंसेक्स india nerws today Market Share ONGC Share share bazzar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें