Advertisment

TMC Senior leader Mukul Roy Missing: पूर्व रेल मंत्री कहां हुए गायब ! बेटे ने पिता के लापता होने का किया दावा

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय सोमवार शाम से ‘‘लापता’’ हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है।

author-image
Bansal News
TMC Senior leader Mukul Roy Missing: पूर्व रेल मंत्री कहां हुए गायब ! बेटे ने पिता के लापता होने का किया दावा

कोलकाता।   तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय सोमवार शाम से ‘‘लापता’’ हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है। पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से ‘‘अता-पता नहीं’’ है और वह ‘‘लापता’’ हैं।

Advertisment

जानिए टीएमसी नेता ने क्या कहा

टीएमसी नेता सुभ्राग्शु ने कहा, ‘‘अभी तक मेरा अपने पिता से संपर्क नहीं हो पाया है। उनका कुछ पता नहीं चला है।’’ रॉय के करीबी सहयोगियों ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होना था। उनके एक करीबी सहयोगी ने कहा, ‘‘अभी तक हमें यह पता है कि उन्हें रात करीब नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है।’’

टीएमसी के दूसरे बड़े नेता

पहले टीएमसी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले रॉय पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था।रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वह नतीजों की घोषणा के बाद टीएमसी में लौट आए थे।

kolkata news missing Mukul Roy Tmc Senior Leader
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें