Advertisment

Kanpur IIT News: सेहत पर दे रहे थे Speech...और थम गईं सांसें, IIT कानपुर के सीनियर वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर को आया हार्टअटैक

Kanpur IIT News: सेहत पर दे रहे थे Speech...और थम गईं सांसें, IIT कानपुर के सीनियर वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर को आया हार्टअटैक

author-image
Preeti Dwivedi
Kanpur IIT News: सेहत पर दे रहे थे Speech...और थम गईं सांसें, IIT कानपुर के सीनियर वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर को आया हार्टअटैक

कानपुर। Kanpur IIT News: आईआईटी कानपुर के सीनियर वैज्ञानिक प्रो. समीर खांडेकर (IIT Kanpur senior scientist Prof.Sameer Khandekar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। शुक्रवार 22 दिसंबर को मंच पर सेहत पर स्पीच देते हुए उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया और वे जमीन पर गिर पड़े। लोगों को लगा कि वे इमोशनल हो गए हैं। लेकिन कुछ देर बाद जब वे नहीं उठे। तब हकीकत समझ आई।

Advertisment

एल्युमिनाई मीट (alumni meet) को कर रहे थे संबोधित

आईआईटी कानपुर के सीनियर वैज्ञानिक प्रो समीर खांडेकर को स्पीच (Speech) देने के दौरान हार्ट अटैक आ गया। उनके आखिरी शब्द थे...सेहत का ध्यान रखें। ये कहते हुए उनका चेहरा पसीना-पसीना हो गया। जिसके बाद वे अचानक बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

55 साल के थे प्रो. खांडेकर

जानकारी के अनुसार प्रो. खांडेकर की उम्र 55 साल थी। वे IIT कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक होने के साथ ही डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद पर भी कार्यरत थे। फैमिली में माता-पिता के साथ-साथ पत्नी प्रद्यन्या खांडेकर और उनका बेटा प्रवाह खांडेकर भी हैं।

सेहत की सलाह देते थम गई सांसें

प्रो. खांडेकर के करीबियों का कहना है कि शुक्रवार शाम 4 बजे IIT के ऑडिटोरियम में एल्युमिनाई मीट (Alumni Meet) कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें स्पीच प्रो. खांडेकर स्टेज पर स्पीच देने पहुंचे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।

Advertisment

कैसा था प्रो. खांडेकर का स्वास्थ्य

जानकारी के अनुसार प्रो. खांडेकर बीते चार से कोलेस्ट्राल की समस्या से परेशान थे। तभी से उनकी दवाइयां चल रहीं थीं।

हेल्थ सेंटर में रखा है शव

प्रो. खांडेकर के करीबियों का कहना है कि उनका बेटा प्रवाह अभी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। उनके लौटने पर ही प्रोफेसर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल अभी उनका शव संस्थान के हेल्थ सेंटर में रखा गया है। आपको बता दें प्रोफेसर आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रहे हैं। उनके नाम पर अभी तक 8 पेटेंट हैं।

IIT Kanpur senior scientist Prof.Sameer Khandekar Kanpur Alumni Meet Kanpur IIT News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें