Advertisment

सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनलिस्ट की कहानी दोहराई, पंजाब-हरियाणा, तमिलनाडु-UP फिर अंतिम 8 में पहुंची

Senior National Men's Hockey Championship: पिछली कहानी दोहराई, एक टीम को छोड़ पंजाब- हरियाणा, तमिलनाडु अंतिम 8 में पहुंचीं

author-image
BP Shrivastava
Senior National Men's Hockey Championship

Senior National Men's Hockey Championship: चेन्नई में चल रही 14वीं सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप में पिछले साल जैसी कहानी दोहरा रही है। क्वार्टर फाइनल में सात वे ही टीमें पहुंची हैं, जिन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट के अंतिम 8 में जगह बनाई थी। सिर्फ एक टीम झारखंड है जो इस बार लीग दौर में बाहर हो गई। हालांकि, टूर्नामेंट में पूल सी के मुकाबलों की भी खूब चर्चा हो रही है। जिसमें मेजबान तमिलनाडु ने लीग मैच में अंडमान निकोबार के खिलाफ रिकॉर्ड 43 गोल दागे थे।

Advertisment

publive-image

पिछले साल के नेशनल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, मणिपुर, कर्नाटक, ओड़िशा, झारखंड और यूपी ने जगह बनाई थी। इस बार भी झारखंड बाहर हो गई, जबकि महाराष्ट्र ने अंतिम आठ टीमों में स्थान (Senior National Mens Hockey) बनाया है।

दो क्वार्टरफाइनलिस्ट पिछले बार की तरह भिड़ेंगे, मुकाबले 14 नवंबर को

इस बार के (Senior National Mens Hockey) क्वार्टर फाइनल्स में पंजाब और मणिपुर तथा तमिलनाडु और यूपी, पिछली बार की तहर आमने-सामने हैं। दो अन्य क्वार्टर फाइलन में हरियाणा और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक और ओड़िशा आपस में भिड़ेंगे। ये सभी मुकाबले 14 नवंबर को खेले जाएंगे।

सेमीफाइनल में इनके पहुंचने की संभावना

टूर्नामेंट (Senior National Mens Hockey) के सेमीफाइनल में गत चैंपियन पंजाब, रनरअप हरियाणा और तमिलनाडु के पहुंचने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। एक नई टीम अंतिम चार में ओड़िसा हो सकती है। ओड़िसा को क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक से खेलना है।

Advertisment

हॉकी MP की मनमानी काम नहीं आई

हॉकी एमपी ने काफी जोड़तोड़ के बाद टीम बनाई थी। जिसमें उन युवा खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया। जिन्होंने सालभर इसी उम्मीद से स्टेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था कि इस बार नेशनल में हिस्सेदारी करने को मौका मिलेगा। पर हॉकी एमपी के पदाधिकारियों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्टेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को सीनियर टीम में शामिल किया। बाकी युवा खिलाड़ी 'बिलखते' रहे। उनकी कोई सुनने वाला नहीं था। टीम में सिलेक्शन में मनमानी की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनकर रह (Senior National Mens Hockey) गईं।

टूर्नामेंट के लीग दौर में तमिलनाडु-एमपी ने सबसे ज्यादा गोल किए

नेशनल टूर्नामेंट (Senior National Mens Hockey) में एमपी टीम ने अपने शुरुआती मैच में अंडमान निकोबार टीम के खिलाफ 29 गोल दाग दिए। इसके बाद आंध्रप्रदेश को भी 17-0 से रौंद दिया। एमपी टीम ने मेजबान तमिलनाडु से मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेला। समझा जा रहा था, संभवत: टीम इस बार पूल क्रॉस कर लेगी, लेकिन तमिलनाडु ने अंडमान निकोबार पर 43 गोल ठोंककर सारे संभावनाओं पर पानी फेर दिया। टूर्नामेंट के पूल सी में तमिलनाडु ने कुल 52 और एमपी ने 48 गोल किए। इस पूल में सबसे ज्यादा गोल स्कोर हुआ।

टूर्नामेंट का शेड्यूल

क्वार्टर फाइनल: 14 नवंबर को

  • पहला: पंजाब vs मणिपुर- सुबह 8:30 बजे से
  • दूसरा: हरियाणा vs महाराष्ट्र- सुबह 10:30 बजे से
  • तीसरा: तमिलनाडु vs यूपी- दोपहर 02 बजे से
  • चौथा: कर्नाटक vs ओड़िशा- शाम 04 बजे से
Advertisment

सेमीफाइनल: 15 नवंबर को

  • पहला: पहला क्वार्टर फाइनल विजेता vs चौथा क्वार्टर फाइनल विजेता- दोहपर 02 बजे से
  • दूसरा: दूसरा क्वार्टर फाइनल विजेता vs तीसरा क्वार्टर फाइनल विजेता- शाम 04 बजे से

ये भी पढ़ें: भोपाल में नेशनल एथलीट का शव कमरे में मिला: दरवाजा नहीं खुला तो दोस्त तोड़कर अंदर घुसे, स्टेडियम में ले रहा था ट्रेनिंग

हार्ड लाइन मैच: 16 नवंबर को (तीसरे-चौथे स्थान के लिए मैच)

दोनों सेमीफानल की लूजर टीम- दोपहर 02 बजे से

फाइनल: 16 नवंबर को शाम 04 बजे से

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया कब जाएंगे: कंगारु टीम के खिलाफ हिट मैन का पहला टेस्ट नहीं खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट

Advertisment
Senior National Men's Hockey Senior National Men's Hockey 2024 14th Senior National Men's Hockey Hockey Senior National Men's Championship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें