Advertisment

Ravish Tiwari passes away: वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

Ravish Tiwari passes away: वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक senior-journalist-ravish-tiwari-passes-away-pm-modi-expressed-grief

author-image
Bansal Desk
Ravish Tiwari passes away: वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

नयी दिल्ली।  वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रवीश तिवारी का निधन हो गया।

Advertisment

प्रधानमंत्री का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रवीश तिवारी ‘गहरी समझ वाले’ और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमसे छीन लिया। मीडिया जगत में उनके निधन से एक शानदार करियर और प्रतिभा का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट पढ़ने में आनंद आता था और मैं समय-समय पर उनसे बात भी करता था। वह गहरी समझ रखने वाले और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’

शाम 3.30 बजे होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने रवीश तिवारी के निधन की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘‘गहरी समझ रखने वाले पत्रकार, एक अच्छे इंसान और मेरे प्यारे दोस्त रवीश तिवारी ने शुक्रवार रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया। गुरुग्राम के सेक्टर- 20 में आज शाम 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।

Advertisment
Indian express indian express journalist died ravish tiwari ravish tiwari death ravish tiwari died ravish tiwari indian express Ravish Tiwari passes away Ravish Tiwari passes away indian express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें