/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Senior-IAS-Transfer-Central-Deputation-MP-cadre-Alka-Upadhyay-VL-Kantarao-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
केंद्र में नियुक्त 14 सीनियर IAS बदले
MP कैडर के 2 IAS भी शामिल
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की कमेटी की मंजूरी
Senior IAS Transfer Central Deputation: केंद्र में नियुक्त 14 सीनियर IAS के प्रभार में फेरबदल किया गया है। इसमें MP कैडर के 2 IAS भी शामिल हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की कमेटी ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
सीनियर IAS के प्रभार में फेरबदल का आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Senior-IAS-Transfer-Central-Deputation.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Senior-IAS-Transfer-Central-Deputation-1.webp)
MP कैडर के 2 IAS को नई जिम्मेदारी
IAS अलका उपाध्याय
[caption id="attachment_881868" align="alignnone" width="570"]
IAS अलका उपाध्याय[/caption]
MP कैडर की 1990 बैच की IAS अलका उपाध्याय जो केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग की सचिव थीं, उन्हें अब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया है।
IAS वीएल. कांताराव
[caption id="attachment_881867" align="alignnone" width="566"]
वीएल कांताराव[/caption]
MP कैडर के 1992 बैच के IAS वीएल. कांताराव जो खनिज मंत्रालय में सेक्रेटरी थे, उन्हें अब जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्रालय का सचिव बनाया गया है।
IAS रजित पुनहानी
वर्तमान पद - सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
नई जिम्मेदारी - मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
IAS देबाश्री मुखर्जी
वर्तमान पद - सचिव, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग
नई जिम्मेदारी - सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
IAS विजय कुमार
वर्तमान पद - चेयरमैन, अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
नई जिम्मेदारी - ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD), पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय
IAS सुकृति लिखी
वर्तमान पद - चेयरपर्सन, राष्ट्रीय प्राधिकरण केमिकल वेपंस कन्वेंशन
नई जिम्मेदारी - ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD), पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय
IAS रंजन चोपड़ा
वर्तमान पद - विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, संस्कृति मंत्रालय
नई जिम्मेदारी - ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD), जनजातीय कार्य मंत्रालय
MLA Arif Masood: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, प्रियदर्शनी कॉलेज केस में SIT जांच पर रोक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/02sp4PVp-MLA-Arif-Masood-SIT-Investigation-Stay-Supreme-Court-MP-High-Court-Indira-Priyadarshini-College-case-hindi-news.webp)
MLA Arif Masood SIT Investigation Stay: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ SIT जांच नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाई है जिसमें FIR दर्ज करने और SIT जांच के आदेश दिए गए थे। पूरा मामला इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज का था। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच में MLA मसूद की याचिका पर सुनवाई हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें