होशंगाबाद। प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव पुष्पराज पटेल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। एक बिजली विभाग की महिला अधिकारी ने आरोप लगाए हैं कि पटेल ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी पुलिस ने उन्हें दो घंटे तक थाने में बिठाए रखा। इसके बाद महिला अधिकारी की शिकायत पर पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल पिछले दिनों मोकलवाड़ा में बिजली कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की मारपीट हो गई थी। इसी को लेकर पुष्पराज पटेल अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। यहां पटेल ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग के सामने विरोध प्रदर्शन किया और शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसको लेकर पुलिस ने पटेल को विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए पटेल को दो घंटे तक बिठाकर रहा। वहीं, गुरुवार को जब बिजली विभाग की महिला अधिकारी ने जातिसूचक शब्दों और जान से मारने की धमकी की शिकायत की तो पटेल को गिरफ्तार किया गया है। पटेल की गिरफ्तारी के बाद भी कई कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया।