/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Congress-Leader-Sonia-Gandhi.jpg)
Sonia Gandhi Birthday: राष्ट्रीय कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) आज जहां पर अपना 77वां जन्मदिन मना रही है। वहीं पर इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ही विपक्ष और अन्य क्षेत्रों से बधाई संदेश मिल रहे है। राजनीति से दूरी बनाने की इच्छा में वरिष्ठ नेता सोनिया ने कांग्रेस की सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई
आपको बताते चलें, जन्मदिन के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को बधाई दी है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीघार्यु और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे।’’
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Sonia-gandhi.jpg)
इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के 77वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। स्टालिन ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष मैडम सोनिया गांधी को जन्मदिन पर बधाई। वह समर्पित सार्वजनिक जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी गहन दृष्टि और अनुभव का भंडार भारत को निरंकुश ताकतों से बचाने के हमारे संयुक्त प्रयास में मार्गदर्शक बने रहें।’’
कब हुआ था सोनिया गांधी का जन्म
आपको बताते चलें, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर, 1946 को इटली के वैनेतो के एक छोटे से गांव लुसियाना में हुआ था, जहां पर इटली परिवार में जन्मी नेता का वास्तविक नाम अन्टोनिया एडवीज अल्बिना मायनो है।जिनका संबंध एक रोमन कैथोलिक परिवार से है। उनके पिता का नाम स्टेफिनो था और माता का नाम पाओला मायनो था।
सोनिया गांधी के पिता स्टेफिनो पूर्व फासिस्ट सिपाही थे उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध में सेना के सिपाही के रूप में काम किया था और सोवियत सेना के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी. वह मुसोलिनी के समर्थक थे. बाद में उन्होंने भवन निर्माण ठेकेदार का काम आरम्भ कर दिया।1964 में वह उच्च शिक्षा के लिए लंदन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गई जहाँ वह भाषा विद्यालय के स्माल लैंग्वेज कॉलेज में अंग्रेजी भाषा का अध्ययन करने लगी. पढाई के दौरान ही सोनिया गांधी अपना खर्च निकालने के लिए उसी यूनिवर्सिटी के एक रेस्त्रो वार्सिटी में एक वेट्रेस का काम करने लगी।
पढ़ाई के दौरान हुई थी राजीव गांधी से मुलाकात
आपको बताते चलें, पढाई के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बड़े बेटे राजीव गांधी से उनकी मित्रता हो गई और फिर बाद में उन दोनों ने विवाह कर लिया. राजीव गांधी से प्रेम विवाह करके भारत में बस गई और भारतीय नागरिकता को ग्रहण कर लिया. सोनिया गांधी की सास इंदिरा गांधी और पति राजीव गांधी दोनों भारत के प्रधानमंत्री व कांग्रेस के सर्वेसर्वा रह चुके है।सोनिया गांधी ने राजीव गांधी से विवाह के बाद भी लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी व राजनीति से दूरी बनाए रखी थी जो आज तक किसी तरह से चुनाव नहीं लड़ी लेकिन प्रबलता के साथ कांग्रेस की कमान संभाल रही है।
ये भी पढ़ें
CG news: सुकमा में 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इस क्षेत्र में लंबे सयम से थे सक्रिय
Brahmastra 2: अब एक्टर रणवीर सिंह की हुई फिल्म में एंट्री, निभाएंगें ये अहम किरदार
WBPSC Recruitment 2023: 10 वी पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, मिलेगा 58,500 रु प्रतिमाह वेतन
Congress MP IT Raid: सांसद के 10 ठिकानों से मिला 300 करोड़ से ज्यादा कैश, पैसे गिनते थकी मशीनें
Congress Senior Leader, Sonia Gandhi Birthday, Congress, PM Narendra Modi, Politics
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें