Advertisment

Senior Citizens Railway Tickets: रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुड न्यूज ! सीनियर सिटीजन को ट्रेन की टिकट पर मिलेगी छूट

भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर जल्द ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट में छूट दी जा सकती है।

author-image
Bansal News
Senior Citizens Railway Tickets: रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुड न्यूज ! सीनियर सिटीजन को ट्रेन की टिकट पर मिलेगी छूट

Senior Citizens Railway Tickets: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर जल्द ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट में छूट दी जा सकती है। इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेल मंत्रालय संबंधी संसद की स्थायी समिति ने दी है।

Advertisment

जानिए रिपोर्ट में क्या कहा

आपको बताते चलें कि, संसदीय समिति ने दोनों सदनों में पेश अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि, रेल मिनिस्ट्री को स्लीपर क्लास और 3A कैटेगरी में सीनियर सिटीजन को एक बार से छूट देना शुरू करना चाहिए। बता दें कि, स्पष्ट करते हुए समिति ने बताया कि, भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरूषों को किराये में 40 प्रतिशत की छूट देता था और महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी. ये छूट मेल/एक्सप्रेस/ राजधानी/शताब्दी/दुरंतो समूह की ट्रेनों में सभी वर्गो के लिए दी जाती थी।

20 मार्च 2020 को लिया था फैसला वापस

आपको बताते चलें कि, मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 'वरिष्ठ नागरिक रियायत छोड़े' पहल की शुरूआत की और वरिष्ठ नागरिकों को यह विकल्प दिया था कि जो सीनियर सिटीजन देश के विकास में योगदान देना चाहते हैं, वे छूट के बिना अपना टिकट बुक करा सकते हैं। जिस पर फैसला लेते हुए इसे 20 मार्च 2020 को वापस ले लिया गया है।

hindi news train Indian Railways Trains business news in hindi Indian Railways News भारतीय रेलवे indian railways latest update Ashwini Vaishnaw rail minister concession in rail fare Indian Railway Concession For Senior Citizen rail fare rail fare for senior citizens senior citizens rail fare रेल किराया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें