Advertisment

Senior Citizen Indian Railway: सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र ! कृपया बंद ना कीजिए बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जहां पर पत्र के जरिए अनुरोध किया है।

author-image
Bansal News
Senior Citizen Indian Railway: सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र ! कृपया बंद ना कीजिए बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत

नई दिल्ली। Senior Citizen Indian Railway इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जहां पर पत्र के जरिए अनुरोध किया है। जिसमें कहा किरेल में बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत को कृपया बंद ना कीजिए। इस रियायत से करोड़ों बुजुर्गों को फ़ायदा हो रहा है।

Advertisment

सीएम केजरीवाल ने लिखा पत्र

आपको बताते चलें कि, यहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें भारतीय रेलवे में दिए जाने वाले बुजुर्ग कोटा को फिर से बहाल करने की विनती की है। जिसमें लिखा कि, -

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,

देश के बुजुर्गों को पिछले कई सालों से रेल यात्रा में 50% तक की छूट मिल रही थी। इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था। आपकी सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले दिनों लोकसभा में आपकी सरकार ने बताया कि रेल यात्रा में बुजुगों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपयों की बचत हो रही है।

कई बार हमें अहंकार हो जाता है कि हमें जो कुछ जिंदगी में मिला वो केवल हमारी मेहनत का नतीजा है। ऐसा नहीं है। हमारी तरक्की में हमारे बुजुर्गो का आशीर्वाद होता है। बिना उनके आशीर्वाद के कोई व्यक्ति, कोई समाज या कोई देश तरक्की कर ही. नहीं सकता।

Advertisment

जैसे दिल्ली में हम बुजुर्गों को उनके पसंद के तीर्थ स्थल की फ्री यात्रा करवाने ले जाते हैं। उनका आना, जाना, वहां रहना, खाना पीना सब कुछ सरकार देती है। इस से बुजुर्गों को असीम खुशी मिलती है। वो दिल की गहराइयों से हमें आशीर्वाद देते हैं। आज दिल्ली हर क्षेत्र में खूब तरक्की कर रही है। उसका कारण इन बुजुर्गों का आशीर्वाद है।

आगें पढ़ें-
publive-image

सीएम केजरीवाल ने बुजुर्गों से की बात

आपको बताते चलें कि, यहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, मैंने कई बुजुगों से बात की। रेल यात्रा में दी जा रही यह छोटी सी रियायत उनके लिए बड़ा मायने रखती है। अतः मेरी आपसे विनती है कि बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस रियायत को बहाल करने का कष्ट करें।

Indian Railways indian railway senior citizen senior citizens Senior citizen concession railway senior citizen railway senior citizen concession news railway senior citizen discount senior citizen concession in irctc senior citizen concession in railway senior citizen discount senior citizen railway senior citizen railway concession latest news senior citizen ticket concession senior citizen train fare concession train me senior citizen concession
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें