Senior BJP leader Kesari Nath Tripathi : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज रविवार सुबह वरिष्ठ भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी का निधन हो गया है जहां पर बताते चलें कि, 88 साल के थे।
सांस लेने में दिक्कत की वजह से अस्पताल में किया भर्ती
आपको बताते चलें कि, पूर्व गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी को पहले दिसंबर में हाथ में फ्रैक्चर और सांस लेने में दिक्कत हुई थी जिसे लेकर अस्पताल में भर्ती किया था। जहां पर त्रिपाठी को कमजोरी आने की वजह से ICU में एडमिट किया गया था। इलाज एक हफ्ते से ज्यादा चलने के बाद उन्हें घर लाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है। आपको बता दें कि, त्रिपाठी तीन बार UP विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं।