Advertisment

Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया 'सेंगोल', देखने के लिए जुट रही भीड़

इलाहाबाद संग्रहालय में रखे सेंगोल को इस साल मई में नये संसद भवन में स्थापित किए जाने के बाद अब इस संग्रहालय को राजदंड की प्रतिकृति मिल गई है।

author-image
Bansal news
Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया 'सेंगोल', देखने के लिए जुट रही भीड़

लखनऊ। इलाहाबाद संग्रहालय में रखे ऐतिहासिक राजदंड (सेंगोल) को इस साल मई में नये संसद भवन में स्थापित किए जाने के बाद अब इस संग्रहालय को राजदंड की प्रतिकृति मिल गई है, जिसे हाल ही में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वहां स्थापित किया।

Advertisment

'सेंगोल' की प्रतिकृति के बारे में इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''राजदंड की प्रतिकृति में आकार से लेकर वजन तक, लगभग सब कुछ मूल राजदंड जैसा है। हमने सिर्फ निर्माण सामग्री बदली है। राजदंड की प्रतिकृति बनाने के लिए पीतल का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर सोने की परत चढ़ाई गई है।''

प्रसाद के मुताबिक, ''प्रतिकृति बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा। कुछ कारणों से हम इसे बनाने का ऑर्डर देने में असमर्थ थे। लेकिन जैसे ही ऑर्डर दिया गया, इसे एक सप्ताह के भीतर तैयार कर दिया गया।'' उन्होंने कहा, ''सेंगोल को नये संसद भवन में स्थानांतरित किए जाने से पहले तक लोग इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे।

लेकिन नये संसद भवन में इसके स्थापित होने के साथ लोगों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई।'' प्रसाद के अनुसार, इलाहाबाद संग्रहालय में सेंगोल की प्रतिकृति स्थापित होने के साथ अधिक संख्या में लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि लोग इस बात को लेकर भी खुश हैं कि मूल सेंगोल यहां से संसद भवन में ले जाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में नये संसद भवन का गत 28 मई को उद्घाटन किया था और सेंगोल को वहां स्थापित किया था। चोल युग का यह सेंगोल चांदी का बना है, जिस पर सोने की परत चढ़ी है।

इसे वर्ष 1947 में अंग्रेजों से सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बताया जाता है। प्रसाद ने यह भी बताया कि अंग्रेजों के जमाने की आठ तोपों का पुनरुद्धार कर उन्हें संग्राहलय में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि ये तोपें बेकार स्थिति में पड़ी थीं और लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। प्रसाद के मुताबिक, प्रयागराज में आम बोलचाल में इस सेंगोल को राजदंड कहा जाता है, जबकि संग्रहालय के रिकॉर्ड में इसका उल्लेख सुनहरी छड़ी के रूप में किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Benefits of Blood Donation: नई कोशिकाओं के निर्माण के अलावा और भी हैं रक्तदान के फायदे

Advertisment

Handkerchief or Tissue: रूमाल या टिश्यू? हमारे स्वास्थ्य के लिए कौन सा बेहतर है?

Aaj Ka Panchang: रविवार को इस दिशा में करेंगे यात्रा, तो सफल होंगे काम, पढ़ें आज का पंचांग

Aaj Ka Mudda: नाम तैयार, एलान का इंतजार! बीजेपी को घेरने कांग्रेस की रणनीति

Advertisment
allahabad Prayagraj News Sengol Allahabad local news Allahabad Museum prayagraj Museum what is Sengol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें