Advertisment

Bhopal New Technology Seminar: क्वालिटी के साथ कॉम्प्रोमाइस नहीं... इंजीनियर्स को केंद्रीय मंत्री गडकरी की नसीहत

Bhopal Seminar on New technology: क्वालिटी के साथ कॉम्प्रोमाइस नहीं, इंजीनियर्स को नितिन गडकरी की सलाह

author-image
Preeti Dwivedi
bhopal-Seminar-on-new-technology

bhopal-Seminar-on-new-technology

Bhopal Seminar on new Technology of Road:  देश में सड़कों के निर्माण को लेकर क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना है... इस बात का ध्यान इंजीनियर्स को रखना होगा।

Advertisment

ये बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को रवींद्र भवन में सड़कों में नई तकनीक पर आयोजित सेमिनार में इंजीनियर्स को नसीहत देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जहां की सड़कें खराब हैं, वहां के लोगों को चिल्लाकर बताना चाहिए, कि यहां लोगों के यहां की सड़कें खराब हैं वहां पर लोगों को चिल्ला-चिल्ला कर बताना चाहिए। ये बातें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रवींद्र भवन में पीडब्ल्यूडी और इंडियन रोड कांग्रेस के सेमिनार में कही।

[caption id="attachment_683802" align="alignnone" width="889"]Bhopal-Seminar-nitin-Gadgari-News Bhopal-Seminar-nitin-Gadgari-News[/caption]

Advertisment

आपको बता दें ये सेमिनार सड़क और पुल निर्माण में उभरते नए ट्रेंड और तकनीकों पर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसका शुभारंभ किया।

2 पैसे ज्यादा लो, लेकिन काम परफेक्ट करो

गडकरी ने कहा कि 2 पैसे ज्यादा लो, लेकिन काम परफेक्ट करो। साथ ही उन्होंने रोड प्रोजेक्ट होने से पहले साइट पर जाने की हिदायत दी है।

पहले देखें कहां मंदिर मस्जिद आ रही हैं

से​मिनार में उन्होंने कहा कि पहले देखना चाहिए कहां मंदिर-मस्जिद आ रहे हैं। ऐसा नहीं किया जाता है बाद में हमारे पास आते हैं, अब क्या करें। इंडिपेंडेंट इंजीनियर की जगह इनका नाम डिपेंडेंट इंजीनियर रखो।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरैना में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका: 4 से 5 घरों में आई दरार, 17 साल की नाबालिग के भी मलबे में दबे होने की आशंका

गडकरी ने समझाया मैनेजमेंट फंडा

सेमिनार में नितिन गडकरी ने कहा कि मैं मैनेजमेंट का विद्यार्थी रहा हूं, और उसी तरह सोचता हूं। टीम वर्क की इंपोर्टेंस समझाते हुए बताया, कि जिस तरह मेथ्स में एक फॉमूर्ला होता है जो अलग-अलग वैल्यू के सेपरेट वर्क और उन वैल्यूज के एक साथ वर्क में से टीम वर्क वाले रिजल्ट को ज्यादा असरदार बताता है। उसी तरह जब हर व्यक्ति अलग सोचता है, तो उसक असर कम होता है जबकि वही काम टीम वर्क के साथ मिलकर किया जाए तो उसका असर ज्यादा होते हैं।

क्वालिटी के साथ कंप्रोमाइज नहीं

इस मौके पर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इंजीनियर्स से कहा कि क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां सड़क बने वहां के लोगों को चिल्ला कर बताना चाहिए कि हमारे यहां की सड़क खराब बन रही है।

Advertisment

रोड एक्सीडेंट पर जताई चिंता

इस दौरान नितिन गडकरी ने रोड एक्सीडेंट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें जहां एक्सीडेंट हों। उन्हें तकनीक का इस्तेमाल कर उसे सही बनाएं।

publive-image

लगाई गई नई प्रदर्शनी

आपको बता दें सेमिनार में सड़क और पुल निर्माण की नई तकनीक, सामग्री और एग्रीमेंट प्रोसेस से जुड़े पहलुओं पर एक्सपर्ट्स अपने अनुभव और सुझाव साझा कर रहे हैं। यहां एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें सड़क और पुल निर्माण में लगने वाली नई मशीनरी समेत अन्य सामग्री का प्रदर्शित की गई हैं।

सेमिनार में ये हुए शामिल

आपको बता दें इस सेमिनार में कई तकनीकी-सत्र होंगे। इसमें देशभर से आए विशेषज्ञ नई तकनीकों, निर्माण सामग्रियों और ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) एग्रीमेंट प्रक्रिया की चुनौतियों पर अपने विचार रखेंगे।

सीएस की तारीफ 

इस अवसर उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएस अनुराग जैन (MP CS  Anurag Jain) की तारीफ करते हुए कहा कि अनुराग जैन ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है, जो उन्होंने गति शक्ति प्लेटफॉर्म खड़ा किया है अब उसके कारण हमें सब समझ आ रहा है।

यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वालों के लिए बड़ी खबर: वापस ली जाएगी 20 हजार महिलाओं को दी राशि, जानें पूरा मामला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें