Advertisment

सेम्पडोरिया ने इंटर मिलान के लगातार आठ जीत के क्रम को तोड़ा

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

रोम, छह जनवरी (एपी) इंटर मिलान की एक दशक से अधिक समय में पहला सिरी ए फुटबॉल खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लगा जब उसे बुधवार को सेम्पडोरिया के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

इस जीत साथ सेम्पडोरिया ने इंटर मिलान के लगातार आठ जीत के अभियान को भी रोक दिया।

सेम्पडोरिया की ओर से दोनों गोल इंटर मिलान के पूर्व खिलाड़ियों ने दागे। एंटोनियो केंड्रेवा ने पेनल्टी पर गोल दागकर सेम्पडोरिया को बढ़त दिलाई जबकि केइटा बाल्डे डियाओ ने मध्यांतर से पहले टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

स्टीफन डि व्रिज ने 65वें मिनट में हैडर से गोल दागकर इंटर को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी था।

Advertisment

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें