Advertisment

Selmon Bhoi: 'हिट एंड रन' मामले पर बने गेम पर अदालत ने लगाया प्रतिबंध, सलमान खान ने ही दर्ज कराया था केस

मुंबई की एक अदालत ने ‘सेलमोन भोई’ नामक एक ऑनलाइन मोबाइल Selmon Bhoi गेम पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है जो कथित तौर पर ‘हिट एंड रन’ की....

author-image
Bansal News
Selmon Bhoi: 'हिट एंड रन' मामले पर बने गेम पर अदालत ने लगाया प्रतिबंध, सलमान खान ने ही दर्ज कराया था केस

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने ‘सेलमोन भोई’ नामक एक ऑनलाइन मोबाइल Selmon Bhoi गेम पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है जो कथित तौर पर ‘हिट एंड रन’ की एक घटना पर आधारित है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शामिल थे। दीवानी अदालत के न्यायाधीश के. एम. जायसवाल ने सोमवार को आदेश जारी किया था जिसकी प्रति मंगलवार को प्राप्त हुई।

Advertisment

अदालत ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम तथा अभिनेता से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे पेश करने, पुनः पेश करने और पुनर्निर्माण करने पर पाबंदी लगा दी है। अदालत ने गेम के निर्माताओं को गूगल प्ले स्टोर तथा अन्य मंचों से गेम Selmon Bhoi को तत्काल हटाने का भी निर्देश दिया है।

अदालत ने कहा, “गेम और उसकी तस्वीरों को देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि यह वादी (खान) की पहचान से मिलती हैं और उससे जुड़े हिट एन्ड रन मामले से संबंधित हैं।” अदालत ने कहा कि खान ने कभी इस Selmon Bhoi गेम के लिए अपनी सहमति नहीं दी।

आदेश में कहा गया, “जब वादी ने इस गेम के निर्माण के लिए अपनी सहमति नहीं दी, जो कि उनकी पहचान और उनके खिलाफ मामले से बिलकुल मिलता जुलता है, तो उनके निजता के अधिकार का निश्चित तौर पर हनन हुआ है और उनकी छवि को भी Selmon Bhoi नुकसान हुआ है।”

Advertisment

अदालत ने कहा कि गेम के निर्माताओं ने खान की पहचान और लोकप्रियता को आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया। खान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि “सेलमोन भोई” Selmon Bhoi का उच्चारण, खान के प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय उनके नाम “सलमान भाई” से मिलता जुलता है।

Bansal News bansal Bollywood news Entertainment News Technology News in Hindi Salman khan Mobile Apps Hindi News Mobile Apps News in Hindi game based on hit and run hit and run case Salman Khan Case Salman Khan Controversy salman khan game salman khan game download Salman Khan News Controversy Salman Khan Selmon Bhai Salman Khan Video Game Selmon bhoi selmon bhoi game
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें