Advertisment

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ की बेटी अमेरिका की आर्मी में हुई भर्ती, जानें कैसे किया ये मुकाम हासिल

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ की बेटी अमेरिका की आर्मी में हुई भर्ती, जानें कैसे किया ये मुकाम हासिल

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ की बेटियां अब प्रदेश या देश ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं। रायपुर की धृति गुप्ता का चयन अमेरिका की आर्मी में हुआ है।

Advertisment

धृति ने लगभग 1 लाख लड़कियों (Chhattisgarh News) को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है। बता दें कि धृति के सैन्य अधिकारी बनने और ट्रेनिंग समेत पढ़ाई का पूरा खर्च अमेरिका सेना उठा रही हैं। इससे पहले भी  12वीं पास करने के तुरंत बाद ही वायुसेना में चुना था।

धृति को 2 लाख डॉलर (1.67 करोड़ रुपए) की स्कॉलरशिप भी दी गई है। इसके एक महीने बाद ही अमेरिकी आर्मी (US Army) ने चुन लिया। धृति गुप्‍ता को 2.80 लाख डॉलर (2.34 करोड़ रु.) स्कॉलरशिप और येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए प्रवेश भी मिला है।

   तीन साल की पढ़ाई के बाद जेआरओ

अमेरिका में स्कूल (US School) की पढ़ाई पूरी होने के बाद धृति ने एनसीसी और फिर कैडेट कोर ग्रुप ज्‍वाइन (Chhattisgarh News) कर लिया। यहां 3 साल ट्रेनिंग की। इसमें धृति ने गोल्ड मेडल प्राप्‍त किया।

Advertisment

वह अपने ग्रुप में बेस्ट शूटर भी थीं। धृति अभी जूनियर रिजर्व ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉर्प्स (जेआरओटीसी) के पद पर हैं। 3 साल की पढ़ाई के बाद वह जेआरओ (जूनियर रिसर्च ऑफिसर) होंगी।

5 साल पढ़ाई पूरी करेंगी, इसके बाद वहीं लेफ्टिनेंट हो जाएंगी। धृति की मां वर्षा ने मीडिया को बताया कि आर्मी भर्ती की परीक्षा में 7 लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। धृति अकेली लड़की है, जिसे पहले अमेरिकी वायुसेना और बाद में आर्मी से ऑफर मिला है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में है विश्‍व का सबसे बड़ा स्वयंभू प्राकृतिक शिवलिंग: सावन के पवित्र सोमवार में करें दर्शन,हर साल बढ़ रहा आकार

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News us army Selection in Air Force gold medalist Dhriti Gupta Dhriti Gupta of Raipur selected in US Army
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें