Advertisment

Sehore : हितग्राहियों को 94 लाख रुपए वितरण का स्वीकृति पत्र व उपहार प्रदान किए

author-image
Bansal News
Sehore : हितग्राहियों को 94 लाख रुपए वितरण का स्वीकृति पत्र व उपहार प्रदान किए

भोपाल। भोपाल दुग्ध संघ व एसबीआई के मध्य संपादित एमओयू के तहत पशु उत्प्रेरण योजना अंतर्गत पशु ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 1 दिसंबर को एसबीआई शाखा कोठरी, जिला सीहोर में किया गया। जानकारी दी गई कि 30 नवंबर 2022 तक की स्थिति में जिला सीहोर में पशु उत्प्रेरण के कुल 173 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसकी राशि रुपए 4 करोड़ 67 लाख है। उक्त स्वीकृत प्रकरणों में से 71 प्रकरण राशि रुपए 94.00 लाख की विमुक्ति इस कार्यक्रम में की गई, जिससे यथाशीघ्र पशुओं का उत्प्रेरण प्रारंभ हो सकेगा।

Advertisment

publive-image

कार्यक्रम में स्टेट बैंक की ओर से डीजीएम रविंद्र पाटील, एजीएम नवनीत शर्मा, रीजनल मैनेजर आलोक जैन, नोडल अधिकारी आर.ए.सी.सी. सीहोर विजय सोनी एवं शाखा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं दुग्ध संघ की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. पी. एस. तिवारी, महाप्रबंधक (क्षेत्र संचालन) राजेश विजयवर्गीय, प्रबंधक (क्षेत्र संचालन) भाग्यश्री बजाज एवं निधि सिंह राजपूत, नोडल अधिकारी जिला सीहोर कृपाल सिंह डूंगरिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

publive-image

दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम में उपस्थित पशुपालकों को, मंचासीन समस्त अधिकारियों ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकाधिक संख्या में पशु उत्प्रेरण कराते हुए पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में 71 हितग्राहियों को राशि रुपए 94.00 लाख के वितरण का स्वीकृति पत्र तथा उपहार प्रदान किया गया। इसी प्रकार संघ द्वारा बैंकों के सकारात्मक सहयोग हेतु अधिकारियों को उपहार के रूप में सांची मिष्टान्न प्रदान किया गया। अंततः दुग्ध संघ की ओर से निधि सिंह राजपूत एवं बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक देवानंद सातनकर द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisment
sbi bhopal Animal Credit Distribution Program Approval letter for distribution of Rs 94 lakh to the beneficiaries Bhopal Milk Union Cattle Induction Scheme District Sehore SBI branch vault
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें