सीहोर। Karan Singh Verma. इछावर विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) का बड़ा बयान सामने आया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में खैरी ग्राम पंचायत पहुंचे करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) ने अधिकारी-कर्मचारियों को मंच से चेतावनी दी।
कर दूंगा सस्पेंड- मंत्री
स्थानीय जनता को मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने (Karan Singh Verma) चेतावनी भरे लहजे में कहा कि- अधिकारी-कर्मचारियों ने किसानों से एक भी पैसा लिया तो छोड़ूंगा नहीं, सस्पेंड कर दूंगा। उनके इस बयान पर वहां मौजूद जनता ने जमकर तालियां बजाई। आपको बता दें कि करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) इछावर विधानसभा से सातवीं बार के विधायक हैं।
हमारा काम जरूरतमंदों तक पहुंचना- वर्मा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राजस्व मंत्री (Karan Singh Verma) ने कहा कि- मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है। इस यात्रा का मकसद ऐसे जरूरतमंदों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जो लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं।
पीएम मोदी की तारीफ
इस दौरान करण सिंह वर्मा (Karan Singh Verma) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं चला रहा है। अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी ऑफिसों के चक्कर काटने की जरूर नहीं है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव में लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
INDIA Virtual Meeting: सीट शेयरिंग पर INDIA गठबंधन की बैठक, ममता रहेंगी नदारद, कैसे बनेगी बात?
महादेव सट्टा ऐप में अमित अग्रवाल और नितेश टिबरेवाल को ED ने किया अरेस्ट