दतिया। Datiya Pandit Pradeep Mishra Mahapuran Katha: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की महापुराण कथा बहुत जल्द गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले यानि दतिया में होने वाली है। जिसके लिए पार्थिव शिवलिंग कार्यक्रम के रथ को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर उन्होंने सिंधी मंदिर में माथा भी टेका है। आपको बता दें 9 अगस्त से पंडित प्रदीप मिश्रा की महापुराण कथा शुरू हो रही है।
रथ करेगा कथा का प्रचार-प्रसार
आपको बता दें 9 अगस्त से शुरू होने वाली इस पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम शुरू होने में छह दिन बाकी है। ऐसे में आज से शुरू हुआ रथ के द्वारा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
6 दिन तक चलेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
आपको बता दें 6 दिन बाद यानि 9 अगस्त से दतिया में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू होने जा रही है जिसका समापन 14 अगस्त को होगा। इस यहां कथा के दौरान पूरे छह दिन तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण चलेगा। सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग बनाने का अपना अलग महत्व होता है।
गृहमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
पार्थिव शिवलिंग कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद नरोत्तम मिश्रा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां वे निशुल्क लेपटॉप वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने 75 छात्र छात्राओं को लेपटॉप वितरित किए। डॉ मिश्रा सिंधी मंदिर पहुँचे और ज्योति स्नान समिति की बैठक में शामिल हुए, बैठक में तय किया गया कि ज्योति स्नान महोत्सव इस साल 15 अगस्त से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा और हर साल की तरह इस साल भी और अधिक भव्य रूप से मनाया जायेगा l
ज्योति स्नान पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला
ज्योति स्नान पर्व में आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने दतिया स्टेशन पर सात दिन के लिए अप व डाउन ट्रैक पर तीन ट्रेनों को ठहराव देने का फैसला लिया है। हालांकि ये अस्थाई व्यवस्था है। इसके तहत ट्रेन दो मिनट ही ठहरेंगी।
ट्रेनों में ठहराव देने का निर्णय
जिसमें ये ट्रेनें 13 अगस्त से 19 अगस्त तक दतिया रेलवे स्टेशन पर रुकेंगीं। रेलवे द्वारा जिन तीन ट्रेनों अप व डाउन दोनों दिशा में इस स्टेशन में ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। उनमें 12409/12410 रायगढ़ – निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 12807/12808 विशाखापटनम-निजामुद्दीन -विशाखापटनम समता एक्सप्रेस और 16624/16623 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराई रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पतालकोट एक्सप्रेस शामिल हैं। ठहराव की अविध 13 से 19 अगस्त तक रहेगी।
MP Election 2023: तीन तलाक के बाद BJP ऐसे जीतेगी मुस्लिम बहनों का विश्वास, क्या है मिशन 2024
Datiya Pandit Pradeep Mishra Mahapuran Katha, Datiya Pandit Pradeep Mishra, Mahapuran Katha, parthiv shivling nirman, sehore wale narottam mishra, datiya news, news in hindi, bansal news , पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा