Advertisment

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, तूफान से उखड़े पंडाल, 3 घायल, बिना अनुमति चल रही थी कथा

Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, तूफान से उखड़े पंडाल, 3 घायल, बिना अनुमति चल रही थी कथा sehore-wale-pandit-pradeep-mishra-kubreshwar-dham-rajasthan-churu-shiv-mahapuran-katha-pandal-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Pandit-Pradeep-Mishra-Chauru--Katha

Pandit-Pradeep-Mishra-Chauru--Katha

Pandit Pradeep Mishra Maha Shivpuran Katha: कुबरेश्वर धाम के पुजारी और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में कथा में आंधी तूफान से पंडाल उखड़ गए हैं।

Advertisment

जिससे शिव पुराण कथा में अफरा तफरी मच गई। इसमें कई लोगों के घायल हो गए हें। इस घटना के कथा में बैठे लोगों में अफरा तफरी भी मच गई।

शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) के दौरान राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में अफरा-तफरी मच गई। कथा स्थल पर तेज आंधी-तूफान के चलते पंडाल गिर गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

पंडित प्रदीप मिश्रा सुरक्षित

जानकारी के अनुसार घटना के समय पंडित प्रदीप मिश्रा भी मंच पर उपास्थिति थे। हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सेवादारों के अनुसार कथा शांतिपूर्ण चल रही थी, तभी अचानक बदले मौसम से तेज हवाएं चलने लगीं। जिसके बाद पंडाल गिर गया और लोगों की बीच में भगदड़ मच गई।

Advertisment

तीन लोगों के घायल होने की सूचना

जानकारी के अनुसार इस भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बिना अनुमति की जा रही थी कथा

जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा की ये कथा बिना अनुमति आयोजित की जा रही थी। कथा के पहले ही दिन 11 अप्रैल को यहां ये घटना हो गई। जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल तक ये कथा होनी थी। इससमें लाखों की संख्या में भक्तों भीड़ आने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि हादसे के बाद पुलिस की टीम ने पंडाल को तुरंत खाली करा दिया है। अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें: Mp Sanctuary: MP को मिला 25वां Sanctuary, सागर जिले के बंडा-शाहगढ वनक्षेत्र Sanctuary को मिला डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम

Advertisment
pandit pradeep mishra rajashtan churu me katha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें