/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sehore-two-people-Inhumanity-mob-cruelty-viral-video-case-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- सीहोर में दो युवकों के साथ भीड़ ने की अमानवीयता।
- लड़कियों के कपड़े पहनाकर पीटा, खिलाया गोबर।
- घटना का वीडियो वायरल, पुलिस ने केस दर्ज किया।
Sehore Viral Video: मध्य प्रदेश के सीहोर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया। भीड़ में शामिल लोगों ने युवकों को लड़कियों के कपड़े पहनाए और बांधकर पीटा, इतना ही नहीं उन्हें गोबर भी खिलाया और बाल काटकर बेइज्जत किया।
हैरानी की बात यह है कि शक के आधार पर युवकों को बेरहमी से पीटने के साथ ही ग्रामीणों ने न सिर्फ अमानवीय कृत्य किया, बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल किया, मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं। अह घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भीड़ की अमानवीयता, युवकों को पीटा
दिल को झकझोरने वाला यह मामला सीहोर के दोराहा थाना क्षेत्र के बुगली वाली गांव से सामने आया है। मंगलवार को सामने आई इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। भीड़ ने दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़कर उनके साथ बर्बरता की। पीड़ितों के साथ जमकर मारपीट की गई, उन्हें बेइज्जत किया गया और इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। ग्रामीणों ने न सिर्फ यह युवकों के साथ बदसलूकी की बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल कर दिया, मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं है। अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस और कानून को भीड़ ने दिखाया ठेंगा
दरअसल, दो युवकों को ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ा था, इसके बाद भीड़ ने 2 युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव किया, उन्हें लड़कियों के कपड़े पहनाए गए, बुरी तरह पीटा गया, इतना ही नहीं दोनों को गोबर खिलाया गया और बाल काटकर सरेआम बेइज्जत किया गया। इस दौरान भीड़ में शामिल लोग इस अमानवीयता का वीडियो बनाते रहे, इसे रोकने की किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई। ग्रामीणों ने कानून को हाथों में लेकर युवकों को बेरहमी से पीटा और दोनों युवकों से अभद्र भाषा में बात की।
ये खबर भी पढ़ें....एमपी में स्कूल में शराबी मैडम का हंगामा, नशे में स्टाफ से बहसबाजी का वीडियो वायरल, विभाग ने किया सस्पेंड
वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस
घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें युवकों के साथ की गई बर्बरता स्पष्ट नजर आती है। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण युवकों को पीट रहे हैं और उन्हें मजबूर कर रहे हैं कि वे अपमानजनक हरकतें करें। वीडियो वायरल होते ही दोराहा थाना पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शक के आधार पर युवकों के साथ बर्बरता
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिन ग्रामीणों ने यह कृत्य किया, उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं। लोगों ने दोनों युवकों पर शक के आधार पर पकड़ा था, ग्रामीणों ने सिर्फ शक के आधार पर पकड़कर, उनके साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार किया। यही नहीं, इस क्रूरता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। भीड़ ने उन्हें पकड़कर बेरहमी से पीटा और हाथ पैर बांधकर अमानवीयता की गई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल, दोराहा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है साथ ही आरोपियों और पीड़ितों की पहचान कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। पीड़ितों का बयान दर्ज किया जाएगा। मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5Ym1DTVF-mp-cng-tax-discount-Vehicle-portal-update-delay-zvj-300x187.webp)
MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें