Advertisment

Sehore Triple Murder Case : बेटे ने सौतेली मां, मौसी और बहन का किया कत्ल

जिले के कोड़ियाछीतू गांव Sehore Triple Murder Case में रहने वाले एक बेटा अपनों का कातिल बन गया। जहां एक बेटे ने सौतेली मां, अपनी मौसी और बहन को मौत के घाट उतार दिया।

author-image
Bansal News
Sehore Triple Murder Case : बेटे ने सौतेली मां, मौसी और बहन का किया कत्ल

सीहोर। जिले के कोड़ियाछीतू गांव Sehore Triple Murder Case में रहने वाले एक बेटा अपनों का कातिल बन गया। जहां एक बेटे ने सौतेली मां, अपनी मौसी और बहन को मौत के घाट उतार दिया। ट्रिपल मर्डर की इस वारदात को आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते अंजाम दिया और घटना के बाद से ही आरोपी नरेन्द्र फरार है, फिल्हाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisment

जांच में जुट गई
बताया जा रहा है कि कलयुगी बेटे ने इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया है। आरोपी ने मां चिंता बाई और मौसी अयोध्या बाई और बहन पूनम की हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

CSP समेत पुलिस मौके पर पहुंची
बताया गया है कि 10 एकड़ जमीन को लेकर विवाद के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। सुबह छह बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी पुलिस को दोपहर तीन बजे लगी तो ASP, CSP समेत पुलिस मौके पर पहुंची।

चिंताबाई से विवाद शुरू कर दिया
ASP समीर यादव ने बताया कि कोड़ियाछीतू गांव के खेत में बने मकान में नरेंद्र अपनी सौतेली मां चिंताबाई (50), मौसी अयोध्या बाई (45) और मौसेरी बहन पूनम (26) के साथ रह रहा है। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे आरोपी नरेंद्र धारदार हथियार लेकर घर पहुंचा। यहां उसने चिंताबाई से विवाद शुरू कर दिया।

Advertisment

धारदार हथियार से वार कर दिया
इसी बीच उसने सौतेली मां चिंताबाई के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रही अयोध्याबाई और पूनम मौके पर पहुंची। उन्होंने चिंताबाई को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने इन दोनों पर भी वार कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

Son Sehore district sehore accused Narendra aunt and sister Kudichitu village murderer Sehore Triple Murder Case Sehore Triple Murder Case NEWS Son murdered stepmother triple murder Triple Murder Case Triple Murder Case MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें