Advertisment

Sehore Train Murder Case : कुछ दिन पहले ट्रेन के अंदर प्रेमिका का किया था मर्डर, आज आरोपी की भी हुई मौत

रेल में अपनी प्रेमिका की गला रेत Sehore Train Murder Case कर हत्या करने के आरोपी भोपाल निवासी सागर सोनी की सीहोर जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। शव को पीएम के लिए सीहोर जिला अस्पताल लाया लाया गया।

author-image
Bansal News
Sehore Train Murder Case : कुछ दिन पहले ट्रेन के अंदर प्रेमिका का किया था मर्डर, आज आरोपी की भी हुई मौत

सी​होर। ट्रेन में अपनी प्रेमिका की गला रेत Sehore Train Murder Case कर हत्या करने के आरोपी भोपाल निवासी सागर सोनी की सीहोर जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। शव को पीएम के लिए सीहोर जिला अस्पताल लाया लाया गया। परिसर स्थित पोस्ट मार्टम केंद्र में उसका शव रखा गया है। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भोपाल निवासी सागर सोनी ने इंदौर निवासी मुस्कान हाड़ा की गला रेत कर ट्रेन के अंदर हत्या की रात की थी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

Advertisment

ये है मामला
कुछ दिन पहले सीहोर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में एक 27 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। युवती ट्रेन नंबर 08233 सीहोर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बैठकर इंदौर से भोपाल आ रही थी। हत्या की जानकारी मिलने के बाद सीहोर स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई थी। स्टेशन पर मंडी थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की विवेचना की थी।

युवती से अफेयर था
इसके बाद युवती मुस्कान हाड़ा की हत्या के मामले में आरोपी सागर सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका युवती से अफेयर था। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी वजह से खफा होकर उसकी हत्या कर दी। मुस्कान के भोपाल आने के लिए उसकी सहेली ने ही ट्रेन में टिकट बुक किया था।

body death jail murdered indore resident a resident of Bhopal anything died under suspicious few days ago girlfriend murder inside the train Muskan Hada post-mortem center Sagar Soni sehore Sehore District Hospital Sehore Train Murder Case Train Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें