हाइलाइट्स
-
सहारा इंडिया का क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार
-
दो साल पहले सीहोर में हुई थी FIR
-
हितग्राही की जमा राशि के साथ धोखाधड़ी
Sahara India Fraud Case: सीहोर में एक हितग्राही के साथ हुई धोखाधड़ी मामले में सहारा इंडिया (Sahara India) के एमपी-सीजी के क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) को सोमवार, 25 अगस्त को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया।
इनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस
पुलिस के अनुसार, राजाराम राठौर ने जनवरी 2023 में कंपनी के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवाजी सिंह, सीहोर शाखा के प्रबंधक एसके मगरदे, कैशियर योगेंद्र चौधरी और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ उनकी जमा राशि के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था।
शिकायत के आधार पर, कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और मध्य प्रदेश जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
एमपी नगर से क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने नगर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन शर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र यादव को आरोपियों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित करने का निर्देश दिया।
सूचनाओं के आधार पर टीम ने सहारा इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवाजी सिंह को भोपाल के एमपी नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: MP Politics : Congress में घमासान, दिग्विजय के बयान पर कमलनाथ का पलटवार,अब भाजपा नेता ने साधा पूर्व CM पर निशाना
क्षेत्रीय प्रबंधक मूल रूप से यूपी का
सहारा इंडिया का क्षेत्रीय प्रबंधक शिवाजी सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में भोपाल की अवधपुरी कॉलोनी में रहते हैं।
MP Pension Rules 2025: मध्यप्रदेश में अगले माह तक तैयार हो जाएंगे UPS के नियम! विकल्प चुनने की आखिरी तारीख 30 सितंबर
Madhya Pradesh Unified Pension Scheme (UPS) Rules 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस को सितंबर तक लागू किया जा सकता है। जिसे विकल्प के रूप में चुनने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…