/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rudraksha-Mahotsav-in-Sehore.jpg)
Rudraksha Mahotsav in Sehore: हर साल की तरह इस साल भी सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव होने जा रहा है। 7 मार्च से शुरु होने वाले इस महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटा जाता है।
कब तक चलेगा रुद्राक्ष महोत्सव
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Pandit-Pradeep-Mishra-05-859x507.png)
सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksha Mahotsav in Sehore) की शुरुआत 7 मार्च गुरुवार से हो रही है। कुबरेश्वर धाम में ये महोत्सव 7 दिन तक चलेगा। जिसकी समाप्ति 13 मार्च को होगी. इसमें हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कब से शुरु होगी शिवमहापुराण कथा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Pandit-Pradeep-Mishra-01-859x529.png)
कुबरेश्वर धाम में 7 मार्च से शिवमहापुराण कथा शुरु होने जा रही है। इसमें सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होगी। सात दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।
भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Pandit-Pradeep-Mishra-04-859x517.png)
रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण महोत्सव में मध्यप्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिसके चलते यहां पर यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों को आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही यहां मार्गों का डायवर्सन भी रहेगा। आयो​जन समितियों के अनुसार इस बार करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
कहां से कौन से मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Pandit-Pradeep-Mishra-2-745x559.jpg)
कुबरेश्वर धाम में हर साल रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। लोगों को आने जाने में परेशानी न हो या किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका न हो इसलिए यहां पर कई तरह के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। यहां अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं इसलिए राज्यों से जुड़ने वाले मार्गों पर यातायात पुलिस का फोकस रहेगा।
ये होगी मार्ग व्यवस्था
जो वाहन भोपाल से इंदौर की ओर जाने वाले हैं उनके लिए भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर जाया जा सकता है। इसमें तूमडा दोराहा जोड होते हुए जाया जा सकता है। तो वहीं इंदौर से भोपाल की ओर जाने वाले जो भारी लोडिंग वाहन हैं वे देवास से व्यावरा और श्यामपुर होते हुए भोपाल आया जा सकता है। 8 मार्च को महाशिवरात्रि के चलते ये व्यवस्था विशेष रूप से की जाएगी।
ये होगा मार्गों का डायवर्सन
इंदौर में होने के कारण सीहोर आष्टा हाईवे मार्ग परिवर्तित रहेगा। जिसमें भोपाल से आष्टा, देवास, इंदौर जाने वाली छोटी गाड़ियों और यात्री बसों को क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ और अमलाहा होते हुए इंदौर की ओर जाया जा सकेगा।
इसी तहर इंदौर से भोपाल सीहोर की ओर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा पाएंगे।
संबंधित खबर:Mahashivratri 2024: ​शिवनवरात्रि पर्व शुरु, ये उपाय दिलाएंगे कष्ट से मुक्ति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें