हाईलाइट
- महाशिवरात्रि पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है
- ये स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी से 4 मार्च तक चलाई जाएगी
- महाशिवरात्रि और रुद्राक्ष महोत्सव के चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है
Rudraksh Mahotsav Special Train Sehore: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण का आयोजन किया जाना है । इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं का जमवाड़ा मंदिर में जुटेगा , जिसे देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसल लिया है। ये ट्रेन 23 फरवरी से 4 मार्च तक चलाई जाएगी और उज्जैन महाकाल मंदिर और सीहोर कुबेरेश्वर धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान करेगी।
धार्मिक आयोजन में बढ़ती श्रद्धालु भीड़
महापुराण के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। 25 फरवरी से शुरू होने वाले इस महोत्सव के लिए शहर की होटलें, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस पहले ही फुल हो चुके हैं। श्रद्धालु अब बसों, ट्रेनों और निजी साधनों से सीहोर पहुंच रहे हैं। मंदिरों में विशेष आयोजन होने के कारण श्रद्धालुओं ने पहले से ही पांडालों में जगह भी पकड़ ली है, जिससे भीड़ बढ़ने की संभावना है।
रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन
रुद्राक्ष महोत्सव और महाशिवरात्रि के मद्देनजर सीहोर और उज्जैन में रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा 23 फरवरी से 4 मार्च तक चलायी जाने वाली यह विशेष ट्रेन उज्जैन और भोपाल के बीच संचालित होगी।
विशेष ट्रेन का रूट और स्टॉपेज
ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन शाम 5.35 बजे चलकर मक्सी, शुजालपुर, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर होते हुए प्रतिदिन रात्रि 9.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक भोपाल से प्रतिदिन रात 10.20 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर एवं मक्सी होते हुए रात्रि 2.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी एवं 04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।
श्रद्धालुओं के लिए गई व्यवस्था
रेलवे द्वारा की गई इस व्यवस्था से महाशिवरात्रि और रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं को यात्रा की और सुविधा मिल सकेगी, साथ ही वे सहजता से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। इस विशेष ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु सीहोर और उज्जैन के बीच अपने धार्मिक यात्रा को और भी सुगम बना सकेंगे।
Patwari Rishwat Indore: इंदौर के पीथमपुर में 1 लाख की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन के बंटवारे के लिए मांगे थे 3 लाख
इंदौर में पीथमपुर में पोस्टेड पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को EOW ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है। पटवारी ने जमीन के बंटवारे के लिए 3 लाख रुपए मांगे थे। पहली किस्त 1 लाख रुपए वो ले चुका था। EOW ने दूसरी किस्त लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।पूरी खबर पढ़ें