Advertisment

Sehore Laborer Tax Notice: दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने थमाया 25 लाख का नोटिस, राशन पर्ची भी कैंसिल, संकट में परिवार

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक मजदूर को 25 लाख रुपए के टर्नओवर का नोटिस थमा दिया गया। उसके पास न कोई व्यापार है, न संपत्ति, फिर भी उसे नोटिस मिला और राशन पर्ची भी रद्द कर दी गई। पीड़ित ने पुलिस व प्रशासन से जांच की मांग की है।

author-image
Vikram Jain
Sehore Laborer Tax Notice: दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने थमाया 25 लाख का नोटिस, राशन पर्ची भी कैंसिल, संकट में परिवार

हाइलाइट्स

  • सीहोर में मजदूर को मिला 25 लाख का टर्नओवर नोटिस।
  • गरीब मजदूर की राशन पर्ची भी निरस्त, संकट में परिवार।
  • पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, निष्पक्ष जांच की मांग।
Advertisment

सीहोर से गौतम शाह की रिपोर्ट

Sehore Laborer 25 lakh Tax Turnover Notice: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। जहां एक आम मजदूर, जो रोज मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता है, उसे आयकर विभाग की ओर से 25 लाख रुपए के टर्नओवर का नोटिस थमा दिया गया है। इतना ही नहीं आटा चक्की के इस मजदूर की राशन पर्ची भी निरस्त कर दी है। जिससे अब परिवार के भरण-पोषण की चिंता बढ़ गई है। यह आदेश जिला सहायक आपूर्ति अधिकारी ने जारी किया। अब पीड़ित ने पुलिस से मामले में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लाखों का नोटिस, उड़े मजदूर के होश

यह हैरान करने मामला सीहोर जिले के खाईखेड़ा गांव से सामने आया है। यहां दिहाड़ी मजदूर राकेश सिसौदिया को आयकर विभाग की ओर से 25 लाख रुपए के टर्नओवर का नोटिस जारी किया गया। जैसे ही आटा चक्की पर काम करने वाले राकेश ने भारी भरकम राशि का नोटिस देखा तो उसके होश उड़ गए।

नहीं है कोई कारोबार, फिर भी मिला नोटिस

बताया जा रहा है कि दिहाड़ी मजदूर राकेश सिसौदिया मजदूरी करके अपने तीन छोटे बच्चों का पालन-पोषण करता है। उसके पास न कोई व्यापार है, न ज़मीन-जायदाद। ऐसे में 25 लाख के टर्नओवर के नोटिस ने मानसिक पीड़ा में डाल दिया है। राकेश हैरान है कि उसके नाम से आखिर 25 लाख का नोटिस क्यों जारी किया गया है। नोटिस मिलने से मजदूर बेहद परेशान है।

Advertisment

राशन पर्ची भी कर दी गई निरस्त

परिवार का गुजारा सिर्फ राशन पर्ची से मिलने वाले राशन पर ही चलता है। नोटिस के साथ ही विभाग ने राकेश की राशन पर्ची भी रद्द कर दी है। मजदूर को यह नोटिस सहायक आपूर्ति अधिकारी ने जारी किया है। अब परिवार के भरण-पोषण की चिंता बढ़ गई है। यह स्थिति गरीब परिवार के लिए और भी ज्यादा चिंताजनक बन गई है।

publive-image

पुलिस और प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

मजदूर राकेश ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। साथ ही प्रशासन को लिखित आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। गांव के लोग भी इस मामले में राकेश के समर्थन में खड़े हैं और प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...Datia Father Son Death: सड़क हादसे ने छीना जवान बेटा, सदमे से हार्ट अटैक आने से पिता की भी गई जान

Advertisment

गांव में चर्चा का विषय बना मामला

मामला गांव में चर्चा का विषय बन चुका है, ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब मजदूर और उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी ठोस आधार के एक दिहाड़ी मजदूर को झूठे मामले में फंसाया गया है, जिससे न केवल उसके अधिकारों का हनन हुआ है, बल्कि उसके परिवार की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है।

गांव के लोगों को अब उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच करेगा और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाएगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Income tax sehore news MP government error Sehore Laborer tax notice 25 lakh turnover Laborer Received A Turnover Notice Of Rs 25 Lakh Laborer Ration card cancelled Income tax mistake Poor family suffering Sehore Daily wage laborer Rakesh Sisodia case Government notice to laborer Fake Income tax turnover case GST turnover
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें