/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sehore-laborer-25-lakh-turnover-notice-Ration-card-cancelled-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- सीहोर में मजदूर को मिला 25 लाख का टर्नओवर नोटिस।
- गरीब मजदूर की राशन पर्ची भी निरस्त, संकट में परिवार।
- पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, निष्पक्ष जांच की मांग।
सीहोर से गौतम शाह की रिपोर्ट
Sehore Laborer 25 lakh Tax Turnover Notice: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। जहां एक आम मजदूर, जो रोज मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता है, उसे आयकर विभाग की ओर से 25 लाख रुपए के टर्नओवर का नोटिस थमा दिया गया है। इतना ही नहीं आटा चक्की के इस मजदूर की राशन पर्ची भी निरस्त कर दी है। जिससे अब परिवार के भरण-पोषण की चिंता बढ़ गई है। यह आदेश जिला सहायक आपूर्ति अधिकारी ने जारी किया। अब पीड़ित ने पुलिस से मामले में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लाखों का नोटिस, उड़े मजदूर के होश
यह हैरान करने मामला सीहोर जिले के खाईखेड़ा गांव से सामने आया है। यहां दिहाड़ी मजदूर राकेश सिसौदिया को आयकर विभाग की ओर से 25 लाख रुपए के टर्नओवर का नोटिस जारी किया गया। जैसे ही आटा चक्की पर काम करने वाले राकेश ने भारी भरकम राशि का नोटिस देखा तो उसके होश उड़ गए।
नहीं है कोई कारोबार, फिर भी मिला नोटिस
बताया जा रहा है कि दिहाड़ी मजदूर राकेश सिसौदिया मजदूरी करके अपने तीन छोटे बच्चों का पालन-पोषण करता है। उसके पास न कोई व्यापार है, न ज़मीन-जायदाद। ऐसे में 25 लाख के टर्नओवर के नोटिस ने मानसिक पीड़ा में डाल दिया है। राकेश हैरान है कि उसके नाम से आखिर 25 लाख का नोटिस क्यों जारी किया गया है। नोटिस मिलने से मजदूर बेहद परेशान है।
राशन पर्ची भी कर दी गई निरस्त
परिवार का गुजारा सिर्फ राशन पर्ची से मिलने वाले राशन पर ही चलता है। नोटिस के साथ ही विभाग ने राकेश की राशन पर्ची भी रद्द कर दी है। मजदूर को यह नोटिस सहायक आपूर्ति अधिकारी ने जारी किया है। अब परिवार के भरण-पोषण की चिंता बढ़ गई है। यह स्थिति गरीब परिवार के लिए और भी ज्यादा चिंताजनक बन गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sehore-laborer-25-lakh-turnover-notice-Ration-card-cancelled.webp)
पुलिस और प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
मजदूर राकेश ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। साथ ही प्रशासन को लिखित आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। गांव के लोग भी इस मामले में राकेश के समर्थन में खड़े हैं और प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Datia Father Son Death: सड़क हादसे ने छीना जवान बेटा, सदमे से हार्ट अटैक आने से पिता की भी गई जान
गांव में चर्चा का विषय बना मामला
मामला गांव में चर्चा का विषय बन चुका है, ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब मजदूर और उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी ठोस आधार के एक दिहाड़ी मजदूर को झूठे मामले में फंसाया गया है, जिससे न केवल उसके अधिकारों का हनन हुआ है, बल्कि उसके परिवार की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है।
गांव के लोगों को अब उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच करेगा और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें