/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/L2sigMJc-sehore-2.webp)
Sehore Kubereshwar Dham: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार (25 फरवरी) से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव (Sehore Kubereshwar Dham) की शुरुआत हो गई। सुबह बाबा की आरती के बाद महोत्सव का आगाज हुआ। पहले ही दिन लाखों श्रद्धालुओं ने धाम में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना की। भक्तों की भीड़ इतनी अधिक रही कि तीन डोम और 11 टेंट भी कम पड़ गए। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे ने 11 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव का फैसला लिया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sehore-temple.webp)
सोमवार रात से ही लोग ट्रेनों, बसों और निजी वाहनों के जरिए कुबेरेश्वर धाम पहुंचने लगे थे। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रयागराज से लौटते समय कई श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम से होते हुए जाएंगे।
11 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
रुद्राक्ष महोत्सव और महाशिवरात्रि मेले (Sehore Kubereshwar Dham) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सीहोर रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया गया है। उज्जैन से भोपाल के बीच चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेन अब सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
यातायात प्रबंधन में खास इंतजाम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sehore-2.webp)
जाम की स्थिति से बचने के लिए मंगलवार को भी फोरलेन वन-वे व्यवस्था लागू रही। भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। भोपाल के पास मुबारकपुर से इन वाहनों को श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए देवास भेजा जा रहा है। इसी तरह, देवास से भोपाल आने वाले भारी वाहनों को भी इसी मार्ग से निकाला गया। पुलिस ने रात 12 बजे के बाद मुबारकपुर से सीहोर और देवास से आष्टा की ओर वाहनों को निकालने का प्रबंध किया। इस महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उत्साह देखने को मिल रहा है, जो अगले सात दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें...Mahashivratri 2025: 12 ज्योतिर्लिंग समेत देश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भीड़, 44 घंटे तक खुला रहेगा महाकाल मंदिर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें