Advertisment

15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया JE: ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर मांगे थे 30 हजार, SE बोले मुझे नहीं जानकारी

Sehore JE Bribe Case: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया JE: ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर मांगे थे 30 हजार, SE बोले मुझे नहीं जानकारी

author-image
Rohit Sahu
15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया JE: ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर मांगे थे 30 हजार, SE बोले मुझे नहीं जानकारी

Sehore JE Bribe Case: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आज लोकायुक्त ने एक छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई इछावर के नापला खेड़ी स्थित विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में की गई, जहां JE ने ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर उपभोक्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तारी की कार्रवाई बिजली कंपनी के ऑफिस में हुई, जहां मनोज यादव उपभोक्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था।

Advertisment
30 हजार की मांग, 15 हजार में हुआ सौदा

भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित नापला खेड़ी में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत मनोज यादव, जो JE के पद पर हैं, ने घंसौदा गांव निवासी देवनारायण को ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी दी थी और 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में, दोनों के बीच 15 हजार रुपये में सौदा हुआ था।

लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

पीड़ित ने जूनियर इंजीनियर द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने के बाद लोकायुक्त से शिकायत की थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। आज शाम, जैसे ही देवनारायण रिश्वत की रकम लेकर आरोपी JE के पास पहुंचा, लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: सिंहस्थ-2028 मंत्रिमंडल समिति के फैसले: इंदौर-उज्जैन में नए बस स्टैंड बनाने का प्लान, टूरिज्म के ये होटल होंगे अपग्रेड

Advertisment
बिजली कंपनी के SE बोले मुझे नहीं जानकारी

विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री सुधीर शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि मुझे किसी भी प्रकार की छापामार कार्रवाई या लोकायुक्त के कदम की कोई जानकारी नहीं है। जब मुझे सूचना मिली, तो मैंने कई अधिकारियों से पूछा, लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई। मैंने जेई को भी फोन किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों की इस लापरवाही से गई थी महिला की जान: अब कोर्ट के आदेश पर काटजू अस्पताल के अधीक्षक समेत 5 पर हत्या का केस

Sehore JE Bribe Case Junior Engineer Caught Taking Bribe Junior Engineer Caught Bribe Junior Engineer Caught Taking Bribe Sehore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें