Advertisment

MP News: सीहोर को 2 हजार करोड़ का निवेश, हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार, कबड़ियाखेड़ी में उद्योगों का भूमिपूजन

Sehore Industrial Investment: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर के बडियाखेड़ी में 2000 करोड़ रुपये की लागत से नई औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया। इससे हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, सीहोर बनेगा औद्योगिक हब।

author-image
BP Shrivastava
Sehore Industrial Investment

Sehore Industrial Investment

हाइलाइट्स

  • सीहोर के बड़ियाखेड़ी में 2000 करोड़ के निवेश से शुरू होंगे नए उद्योग
  • सीहोर, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी का होगा अहम हिस्सा
  • सीएम ने नई उद्योगों का भूमिपूजन और आशय-पत्र बांटे
Advertisment

Sehore Industrial Investment CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत बदल रहा है। मध्यप्रदेश में भी हर दूसरे या तीसरे दिन उद्योगों को नई सौगात और युवाओं को रोजगार का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में सीहोर के बड़ियाखेड़ी में 2000 करोड़ रुपए के निवेश से नए उद्योग शुरू होंगे। इससे करीब एक हजार से ज्यादा युवाओं को विभिन्न उद्योगों में रोजगार मिलेगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार, 2 अगस्त को सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी में नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और आशय-पत्र वितरण किया। कार्यक्रम में 400 से अधिक उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सीएम ने कहा, सीहोर में जल्द ही एक लाख मैट्रिक टन सब्जियों की खरीद की व्यवस्था शुरू होगी, इससे जिले के दो लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। सीहोर में पावर ट्रांसफार्मर की इकाई लगने से भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सीहोर को "पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना" का लाभ भी मिलेगा। साथ ही आगामी वर्षों में सीहोर, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

Advertisment

[caption id="attachment_870503" align="alignnone" width="1005"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी में औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया।[/caption]

रोजगारपरक उद्योग लगाने प्रोत्साहित कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग कर प्रदेश में रोजगार परकउद्योग लगाने को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत न पड़े।

प्रदेश में महिलाकर्मियों के लिए 10 साल तक 6000 रुपए प्रति माह और पुरुषकर्मियों के लिए 5000 रुपए मासिक अनुदान राज्य सरकार की ओर से उद्योगपतियों को दिया जाएगा। प्रदेश में स्थापित हो रहे उद्योग विकास और रोजगार के केंद्र हैं, मंदिर के समान हैं।

Advertisment

सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय कृषि मेला

सीएम मोहन यादव ने बताया कि सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के उद्योगपति, किसान और विशेषज्ञ शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश को कृषि और दुग्ध उत्पादन में देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं।

[caption id="attachment_870506" align="alignnone" width="1027"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी में 6 औद्योगिक इकाइयों के निवेशकों को भूमि के आशय पत्र वितरण किए।[/caption]

इन औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और आशय-पत्र वितरण

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया।

Advertisment

1. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स लिमिटेड द्वारा एशिया की सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन ट्रांसफॉर्मर यूनिट स्थापित की जा रही है। जहांगीरपुर, सिहोर में 18.26 हेक्टेयर भूमि पर 888 करोड़ रुपए का निवेश होगा और लगभग 400 रोजगार सृजित होंगे।
2. बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी माल्टिंग निर्माता कंपनी, द्वारा फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 400 करोड़ रुपए के निवेश से शुरुआत की जाएगी। बड़ियाखेड़ी फेज-2 में 10.25 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है, जिससे 350 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

3. इको कंक्रीट क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड 11.15 हेक्टेयर भूमि पर 170 करोड़ रूपये के निवेश से भवन निर्माण सामग्री क्षेत्र में यह इकाई स्थापित होगी, जिससे 230 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

4. वन्या वेदा ग्रीन्स को खाद्य प्र-संस्कर क्षेत्र में 20.020 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इस इकाई में 115 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश से 100 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

5. श्री अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र, विशेष रूप से आटा और चावल मिलिंग में 6 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। यह 0.1 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होगी।

6. श्रीकृष्णा इंडस्ट्रीज खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र के लिये 0.47 हेक्टेयर भूमि पर 3 करोड़ का निवेश करेगी। इससे स्थानीय उद्योग और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

[caption id="attachment_870509" align="alignnone" width="1030"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी में औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन और आशय पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया।[/caption]

उद्योग लगने से सीहोर के युवाओं का मिलेगा रोजगार

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में निवेश लाने के वैश्विक स्तर पर प्रयासरत हैं। सीहोर में उद्योग लगने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा अब तक प्रदेश के 1 करोड़ 9 लाख किसानों के लंबित मामलों का निपटारा किया गया है और 42 लाख लोगों को पट्टे बांटे गए हैं।

नए उद्योगों का भूमिपूजन सीहोर के लिए ऐतिहासिक

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री एवं सीहोर की प्रभारी कृष्णा गौर ने कहा, मुख्यमंत्री ने प्रदेश को विकास में शीर्ष पर ले जाने का संकल्प लिया है। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, आईटी कॉन्क्लेव, किसान मेला, माइनिंग कॉन्क्लेव, हेल्थ एंड वेलनेस कॉन्क्लेव, टूरिज्म कॉन्क्लेव और भोपाल के इतिहास में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की। देश का हर बड़ा उद्योगपति और निवेशक मध्यप्रदेश आ रहा है, नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन सीहोर के लिए ऐतिहासिक है।

सीहोर विधायक सुदेश राय ने कहा कि सीहोर में हो रहा औद्योगिक निवेश जिले के लिए विकास के नए द्वार खोलेगा।

6 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

क्रमांककंपनी का नामनिवेश अनुमानित रोजगार
1सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स लिमिटेड₹888 करोड़400
2बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा. लि.₹400 करोड़350+
3इको कंक्रीट क्रिएशन प्रा. लि.₹170 करोड़230
4वन्या वेदा ग्रीन्स₹115 करोड़100+
5श्री अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज₹6 करोड़-
6श्रीकृष्णा इंडस्ट्रीज₹3 करोड़10

ये भी पढ़ें: खरगोन: CM डॉ मोहन यादव ने अभ्युदय विश्वविद्यालय परिसर का किया शुभारंभ, छात्रों से संवाद

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, उद्योगपोति अमरकौल, विशाल अग्रवाल, पुष्पराज सिंह, शुभम खंडेलवाल, सीपी शर्मा, आयुष पाराशर, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर बालागुरु के., पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि, उद्योगपति एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: MP ITI Dual Certificate: एमपी में अब 9वीं से ही आईटीआई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, 10वीं पास करते ही मिलेगी नौकरी

Mohan Yadav Speech Sehore Industrial Investment Madhya Pradesh industrial investment Sehore industry news Sehore new factories MP employment schemes Sehore agriculture fair Sehore power transformer unit Sehore food processing unit Sehore industrial growth CM Mohan Yadav initiative
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें