Advertisment

सीहोर के कारोबारी का सुसाइड नोट: लिखा- ED के ऑफिसर ने कंधे पर जूते रखकर कहा था, राहुल गांधी PM बनकर भी नहीं बचा पाएगा

Sehore businessman suicide note: सीहोर में ED की कार्रवाई के बाद सुसाइड करने वाले कारोबारी दंपति का 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें ED के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Sehore businessman suicide note ED raid allegations case update

Sehore businessman suicide note: सीहोर में ED की कार्रवाई के बाद सुसाइड करने वाले कारोबारी दंपति का 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है। कारोबारी ने ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों पर दबाव बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Advertisment

अफसर ने कंधे पर रखे जूते, कहा- तेरी यही औकात

सीहोर के कारोबारी के सुसाइड नोट में लिखा है कि ED के अफसर ने उसके कंधे पर जूते रखकर कहा था यही तेरी औकात है। ED के अफसर ने कहा था कि इतनी धाराएं लगाऊंगा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनकर भी नहीं हटा पाएगा।

कारोबारी ने इन्हें भेजा था सुसाइड नोट

कारोबारी ने सुसाइड नोट राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, महाधिवक्ता, मध्यप्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, DGP, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी समेत कुछ मीडिया संस्थानों को भी भेजा है।

मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को भेंट की थी गुल्लक

सीहोर के कारोबारी मनोज परमार के बच्चों ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुल्लक उपहार में दी थी। इसके बाद मनोज सुर्खियों में आए थे। ED ने 5 दिसंबर को मनोज के 4 ठिकानों पर रेड मारी थी।

Advertisment

कारोबारी मनोज परमार का पूरा सुसाइड नोट

Sehore businessman suicide note

Sehore businessman suicide note

Sehore businessman suicide note 2

मैं मनोज परमार निवासी शांति नगर आष्टा, जिला सीहोर मध्यप्रदेश का रहने वाला हूं। आपसे विनम्र आग्रह करना चाहता हूं, जो निम्न अनुसार हैं। महोदय, मैं 2017 से एक ही घटना की दो FIR में सेशन कोर्ट आष्टा और CBI कोर्ट भोपाल में ट्रायल झेल रहा हूं। इसमें फरवरी 2023 में आष्टा कोर्ट का जजमेंट हो चुका है। दूसरी FIR में सीबीआई कोर्ट भोपाल में ट्रायल चल रहा है। 5 दिसंबर 2024 को ED ने सुबह 5 बजे मेरे घर पर तीसरी बार रेड की। उन्होंने घर में सर्चिंग की। रात करीब 9 बजे वे लोग कुछ दस्तावेज, 10 लाख रुपए और 70 ग्राम सोने की ज्वेलरी लेकर गए।

ये 10 लाख रुपए रिश्तेदार दिनेश परमार (शराब ठेकेदार) कुसमानिया से लिए थे। दरअसल, पत्नी नेहा परमार का 2013 से बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन है, उसका OTS करने के लिए उधार लाया था। वह रुपए भी ED के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीत कुमार साहू और उनका साथी राधेश्याम विश्नोई लेकर चले गए। ईडी ने जो पंचनामा मुझे दिया गया, उसमें न 10 लाख रुपए की जब्ती और न 70 ग्राम सोने की जब्ती का जिक्र था।

ED के अफसर 5 दिसंबर की सुबह मेरे घर आए। पहले उन्होंने घर के कैमरे बंद किए। घर के लोगों के साथ संजीत कुमार साहू गाली-गलौज और मेरे साथ मारपीट करने लगे। सभी के फोन छीन लिए। बच्चों को और पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। सोफे से लेकर बेड तक पर जूते पहनकर सर्च करते रहे।

Advertisment

हर आधे घंटे में बोलते रहे कि तुम और तुम्हारा परिवार बीजेपी में होते, तो तुम पर केस नहीं होता। तुम्हारे बच्चे राहुल गांधी से मिलते हैं। राहुल गांधी के पास कितनी संपत्ति है। तुम्हारे बच्चे और तुमको पता होगा बताओ। राहुल गांधी भी तुम्हारी मदद नहीं कर पाएगा। हम उसे भी जल्दी गिरफ्तार करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: MP में सरकार को एक साल पूरा: मुख्यमंत्री मोहन यादव के वो बड़े फैसले जिन्होंने बदली प्रदेश की दिशा

Sehore businessman suicide case Sehore businessman suicide note suicide note of Sehore businessman ED raid at businessman house in Sehore allegations against ED officer in Sehore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें