सीहोर। Sehore Borewell Rescue Update: मंगलवार को दोपहर मध्यप्रदेश के सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि को निकालने के लिए आर्मी के प्रयास भी विफल रहे। इसके बाद अब गुरूवार को दिल्ली और जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। जो सीहोर पहुंचकर रेस्क्यू करेगी। आपको बता दें फिलहाल दो राक ड्रिल मशीन से गड्ढे खोदे जा रहे हैं।
बुधवार को सेना ने संभाला था मोर्चा
बुधवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के प्रयास से भी सृष्टि (Sehore Borewell Rescue Update) को नहीं निकाला जा सका तो बैरागढ़ के ईएमई सेंटर से सेना के जवानों को बुलायाकर रेस्क्यू अभियान को तेज किया गया था। बच्ची बाइव्रेशन के चलते 100 फीट पर नीचे जा पहुंची है। ताजा अपडेट के अनुसार करीब 30 फीट तक खुदाई की जा चुकी है। लेकिन इसमें बड़े पत्थर रुकावट पैदा कर रहे हैं। अधिकारियों के लिए बच्ची का कोई मूवमेंट नहीं आ रहा है।
पत्थर बना रोड़ा
बच्ची को बोरवेल (Sehore Borewell Rescue) से बाहर निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर जेसीबी की सहायता से गड्डा किया जा रहा है। लेकिन इसमें बड़े पत्थर रुकावट डाल रहे हैं। बच्ची के मूमेंट नहीं आ रहे हैं। तो खुदाई में नीचे मिले पत्थर बहुत ही हार्ड हैं। जिसे तोड़ने के लिए ड्रिल मशीन को पोकलेन मशीन के पंजे से बांधा गया
दादी ने कहा बोरवेल पर तगाड़ी ढकी थी
बोरवेल में गिरी सृष्टि (Sehore Borewell Rescue Update) की दादी ने बताया कि सृष्टि खेत में खेल रही थी। बाजू वाले खेत में बने बोरवेल पर तगाड़ी ढकी थी। बच्ची उस पर बैठ गई। जिसके बाद वह मेरी आंखों के सामने बोरवेल में गिर गई। जितने में उसे बचा पाती वह बोरवेल में जा गिरी। मैंने आवाज लगाकर लोगों को बुलाया।
कपड़े में फसा था हुक
बुधवार को जब सेना के जवानों द्वारा रेस्क्यू आपरेशन (Sehore Borewell Rescue Update) तेज किया गया था। उसके बाद उम्मीद जगी थी कि सृष्टि बाहर आ जाएगी। लेकिन हुक में सृष्टि का कपड़ा फसा लेकिन वह छूटकर एक बार फिर नीचे जा फंसी। इसके बाद अब गुरूवार का दिल्ली और जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। साथ ही महाराष्ट्र से रोबोट को बुलवाया गया है। जिसकी मदद से सृष्टि को बाहर निकाला जाएगा।