Seema Haider Update: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा हैदर देखते ही देखते देश में चर्चा का विषय बन चुकी हैं। सीमा अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन मीणा के घर आ गई थीं।
इस बीच सीमा हैदर की एंट्री पर भारत की जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यूपी एटीएस इस प्रकरण की जांच कर रही है। मामले में स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जांच एजेंसियां अपना-अपना काम कर रही है। यह मामला दो राष्ट्रों के बीच जुड़ा हुआ है इसलिए जब तक पर्याप्त सबूत नहीं मिल जाते हैं, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है।
सीमा हैदर जेल जा चुकी है
प्रशांत कुमार ने बताया कि एक बार वो (सीमा हैदर) जेल जा चुकी है। अभी जमानत पर है। उसको बाहर भेजने की जो विधिक प्रक्रिया है, उस हिसाब से कार्रवाई चल रही है। सीमा को वापस भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में पहले से कानून तय हैं। उस हिसाब से कानूनी कार्रवाई होगी।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के नेपाल के रास्ते भारत में घुसने पर नाकामी के सवाल पर डीजी एलओ ने कहा कि पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है इसलिए इस तरह की चीजें हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के चेहरे पर कुछ लिखा नहीं है।
उपमुख्यमंत्री ने भी दी प्रतिक्रिया
उधर पाकिस्तानी सीमा हैदर के मामले में यूपी सरकार भी सख्त हो गई है। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम यूपी में कानून व्यवस्था को मेंटेन करेंगे। हमारी सरकार किसी भी गैर कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि सीमा हैदर के पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है।
इस मामले की केंद्रीय एजेंसियां भी जांच कर रही हैं। इसके साथ ही ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में हर स्थिति में प्रतिबद्धता के साथ अपराध और गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने का काम करेंगे। बता दें सीमा हैदर से बीते दो दिनों से पूछताछ चल रही है।
अभी उसके जासूस होने का कोई पुष्ट सबूत निकल कर सामने नहीं आया है, ऐसा दावा किया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है। सीमा और सचिन का संपर्क पब्जी गेम से हुआ था।
ये भी पढ़ें:
Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन
Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा
Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा