Advertisment

Seema Haider Pakistan Law: क्या एक जैसा होगा सीमा-अंजू की शादी का अंजाम, क्या कहता है पाकिस्तान का कानून

सचिन के लिए सीमा हैदर का मसला चर्चा में है वहीं पर बीते दिनों एक और अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी रचा ली। ऐसे में इस तरह से शादी रचाने और देश में रहने से कौन सा कानून होता है लागू।

author-image
Bansal News
Seema Haider Pakistan Law: क्या एक जैसा होगा सीमा-अंजू की शादी का अंजाम, क्या कहता है पाकिस्तान का कानून

Seema Haider Pakistan Law: इन दिनों जहां पर पाकिस्तान से अपने प्यार से सचिन के लिए सीमा हैदर का मसला चर्चा में है वहीं पर बीते दिनों एक और अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी रचा ली। ऐसे में इस तरह से शादी रचाने और देश में रहने से कौन सा कानून होता है लागू। क्या भारत से अलग होते है पाकिस्तान में कानून।

Advertisment

भारत में अंजू के साथ क्या हो सकता है

पाकिस्तान में नसरूल्ला से शादी करने के बाद अंजू ने जहां पर इस्लाम कबूल लिया है वहां पर अब वो फातिमा के नाम से जानी जाएगी। अंजू के केस में अगर वो पाकिस्तान से वापस आती है तो भारत आने पर कानूनन रूप से उनके साथ कुछ नहीं होगा, हो सकता है उनका परिवार नाराज हो और ज्यादा से ज्यादा उन्हें अपने घर परिवार से अलग रहना पड़े।

क्या सीमा को गंवानी पड़ेगी जान

आपको बताते चलें, सीमा हैदर की लव स्टोरी में अब सीमा पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं, ऐसे में पहले पति को बिना तलाक दिए जब पाकिस्तान में कोई महिला किसी दूसरे पुरुष से शादी कर लेती है तो इसे पाकिस्तानी कानून के हिसाब से व्याभिचार माना जाता है।

यहां पर हुदूद ऑर्डिनेंस के तहत महिला को जेल से लेकर मौत की भी सजा हो सकती है, यहां पर सीमा के पाकिस्तान जाने पर कानून के हिसाब से जेल भेज दिया जाएगा या मौत की सजा भुगतनी पड़ सकता है।

Advertisment

पााकिस्तान में पुरूष कर सकते है दूसरी शादी

यहां पर महिला के मुकाबले दूसरी शादी को लेकर पुरूषों को बहुत छूट मिलती है। यहां पर पुरूष अपने के धर्म के अलावा दूसरे धर्म की लड़की से शादी कर सकते है. सबसे बड़ी बात कि इसके लिए उन्हें अपनी पहली पत्नी को तलाक देने की भी जरूरत नहीं है. जबकि पाकिस्तान में कोई भी मुस्लिम लड़की किसी गैर मुस्लिम लड़के से शादी नहीं कर सकती। पाकिस्तान की किसी मुस्लिम लड़की से आपको शादी करनी है तो आपको इसके लिए अपना धर्म बदलना पड़ेगा तभी पाकिस्तान में इस शादी को मान्यता मिलेगी।

Seema Haider Anju-Nasrullah Love Story Sachin Meena Seema Sachin Seema Sachin Hindi News Seema Sachin Love Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें