Advertisment

Amritpal Singh Arrested: डिब्रूगढ़ जेल की सुरक्षा देख चकरा जाएगा दिमाग, यहीं कैद रहेगा अमृतपाल

Amritpal Singh Arrested: डिब्रूगढ़ जेल में की सुरक्षा देख चकरा जाएगा दिमाग, यहीं कैद रहेगा अमृतपाल Amritpal Singh Arrested: Seeing the security in Dibrugarh jail will baffle your mind, Amritpal will remain imprisoned here

author-image
Bansal News
Amritpal Singh Arrested: डिब्रूगढ़ जेल की सुरक्षा देख चकरा जाएगा दिमाग, यहीं कैद रहेगा अमृतपाल

Amritpal Singh Arrested: पंजाब के मोगा गुरूद्वारे से गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ जेल पहुंच चुकी है। यह वही जेल है जहां अमृतपाल को कैद करके रखा जाएगा। इससे पहले अमृतपाल के बेहद करीबी पप्पलप्रीत सिंह के अलावा उसके अन्य 8 सहयोगियों को भी इसी जेल में रखा गया है। वहीं जैसे ही अमृतपाल के इस जेल में कैद रखने की बात सामने आई, ठीक कुछ समय बाद जेल की सुरक्षा को बेहद टाईट कर दिया गया है।

Advertisment

पहले जान ले कौन-कौन है इस जेल में बंद?

गौरतलब है कि अमृतपाल को NSA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में अमृतपाल के अलावा उसके कई सहयोगियों से केंद्रीय जांच एजेंसियां पूछताछ करने वाली है। बता दें कि पंजाब से सैकड़ों किलोमीटर दूर असम के डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल के अलावा उसके चाचा, एक फाइनेंसर, एक मीडिया सलाहकार और सुरक्षा गार्ड सहित कुल नौ सहयोगी हैं। जिन लोगों को असम की सेंट्रल जेल में रखा गया है कि उनमें पप्पलप्रीत सिंह, दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह उर्फ बाजेके, गुरमीत सिंह बुक्कनवाल, बसंत सिंह दौलतपुरा, हरजीत सिंह, वरिंदर सिंह उर्फ फौजी, वरिंदर सिंह और गुरिंदर पाल सिंह शामिल है।

यह भी पढ़ें- CBSE Board Result 2023: इस दिन आएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

[caption id="attachment_211910" align="alignnone" width="1183"]Dibrugarh jail इसी डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल और उसके सहयोगियों को रखा गया है[/caption]

Advertisment

सुरक्षा ऐसी की, कोई तोड़ न सके

बता दें कि इस जेल की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान चौबीसों घंटे लगे हुए है। असम पुलिस के स्पेशल कमांडो को भी जेल की सुरक्षा में लगाया गया है। इसके अलावा जेल के अंदर और बाहर कुल 57 CCTV कैमरे लगाए गए है ताकि किसी भी मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। बता दें कि अमृतपाल को खासतौर पर सीसीटिवी की निगरानी में रखा जाएगा।

सबसे सुरक्षित जेलों में से एक

बता दें कि 1859-60 के दौरान बने असम के डिब्रूगढ़ जेल को सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है। खासकर पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो यह सबसे पुराना जेल है। अधिकारियों का कहना है कि यहां कैदियों का प्रबंधन करने के लिए अन्य जेलों के मुकाबले बेहतर सिस्टम है। इसके अलावा जेल अधिकारियों का कहना है कि इस जेल में कुल 680 कैदियों को रखने की व्यवस्था है, लेकिन फिलहाल यहां 430 से भी कम कैदी है।

यह भी पढ़ें- MP News: मध्यप्रदेश ‘कर्मचारी चयन मंडल’ की परीक्षाओं में लगेगा अब “वन टाइम परीक्षा शुल्क”, आदेश जारी

Advertisment

बता दें कि पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह पौने सात बजे अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। सुबह करीब 9 बजे अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस स्पेशल विमान से बठिंडा एयरपोर्ट से असम के लिए निकली था। दोपहर में अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल पहुंचा।

amritpal singh arrested Dibrugarh jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें