Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बीज निगम की नौकरी के लिए एक अधिकारी ने छात्राओं को मैसेज कर उनसे रात साथ में गुजारने की डिमांड की थी। जिसे ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारी पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। बीज निगम का अफसर बर्खास्त हो चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर संविदा पर नियुक्त संजीव कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
अफसर ने नौकरी के बदले की सेक्स की डिमांड, पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें वीडियो | Mp News@CMMadhyaPradesh #BHOPAL #CMMohanYadav #mpnews #MadhyaPradeshNews #BREAKING_NEWS pic.twitter.com/Q4QVeUsYAV
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 16, 2024
CM के निर्देश पर की सेवाएं समाप्त
बता दें, कि बीज निगम अधिकारी संजीव कुमार को सोमवार को देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है।
टीम अन्य परीक्षाओं को लेकर भी पूछताछ करेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक ने संविदा पर नियुक्त संजीव कुमार तंतुवाय की सेवाएं समाप्त की थी।
संबंधित खबर: Gwalior News: हवाई मार्ग से अयोध्या से जुड़ा ग्वालियर, पहली फ्लाइट आज से, CM करेंगे शुभारंभ
पूरा मामला यह है
ग्वालियर (Gwalior News) कृषि विश्वविद्यालय में 3 जनवरी को बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू हुए थे। भोपाल से ग्वालियर पहुंचे बीज निगम के अफसर संजीव कुमार ने इंटरव्यू के बाद छात्राओं से रात को साथ सोने की डिमांड की थी।
रीवा निवासी M.Sc. की छात्रा ने इस मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी। जिस पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी पर धारा 354 ए के तहत छेड़छाड़ का केस दर्ज कर उसे नोटिस जारी किया था।
ग्वालियर में बीज निगम के अफसर का निकाला जुलूस
इंटरव्यू में चयन के बदले में छात्राओं पर 1 रात साथ बिताने का दबाव बनाने वाले बीज निगम के अफसर का ग्वालियर पुलिस ने जुलूस निकाला। आरोपी अफसर सिर झुकाकर चलता रहा।
बीज विकास निगम में जॉब के लिए इंटरव्यू देने पहुंचीं 3 छात्राओं से एक रात साथ बिताने की मांग करने और उनपर दबाव बनाने वाले आरोपी अफसर को बर्खास्त कर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मध्यप्रदेश बीज निगम ने शो कॉज नोटिस भी दिया है। अफसर का जुलूस भी निकाला गया।
बीज विकास निगम के इंटरव्यू पैनल में संजीव कुमार तंतुवे ने 3 छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर अनैतिक डिमांड की थी। आरोपी ने वॉट्सएप मैसेज में साफ-साफ लिखा- कि जॉब चाहिए तो एक रात तो देनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें:
Rahul Gandhi Nyay Yatra: MP में 7 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा
Gwalior News: हवाई मार्ग से अयोध्या से जुड़ा ग्वालियर, पहली फ्लाइट आज से, CM करेंगे शुभारंभ
MP News: दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव