Advertisment

23 की उम्र में IPS, 2 बार ठुकरा चुके हैं Bigg Boss का ऑफर, अफसरनामा में देखें सचिन अतुलकर की संघर्षपूर्ण कहानी

अब तक आपने कई आईएएस और आईपीएस की सफलता की कहानियां पढ़ी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की सफलता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे भारत में है।

author-image
Kumar pintu
23 की उम्र में IPS, 2 बार ठुकरा चुके हैं Bigg Boss का ऑफर, अफसरनामा में देखें सचिन अतुलकर की संघर्षपूर्ण कहानी

अफसरनामा : अब तक आपने कई आईएएस और आईपीएस की सफलता की कहानियां पढ़ी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की सफलता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे भारत में है।

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar Success Sstory) की, जिन्हें पहली बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एसीपी नियुक्त किया गया है। एसीपी नियुक्त होने से पहले सचिन देश के सबसे युवा डीआइजी बने थे।

इसके अलावा उन्होंने महज 23 साल की उम्र में आईपीएस बनने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

महज 23 साल की उम्र में बन गए आईपीएस

सचिन मूल रूप से भोपाल, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली।

Advertisment

जब 2007 में उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ तो वह अपने बैच के सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी बन गए।

इतना ही नहीं, आईपीएस ट्रेनिंग के बाद सचिन जहां भी तैनात हुए, उन्हें सबसे कम उम्र के अधिकारी का खिताब दिया गया।

publive-image

हैंडसम पुलिस ऑफिसर का मिला है टैग

आपको बता दें कि सचिन अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं। यही कारण है कि वह अपने काम के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं।

Advertisment

सचिन इतने फिट हैं कि अच्छे-अच्छे मॉडल्स और बॉडी बिल्डर्स की पर्सनैलिटी भी उनके सामने फीकी लगती है।

इसी वजह से सचिन को हैंडसम पुलिस ऑफिसर के नाम से भी जाना जाता है। सचिन के फिट रहने का एक कारण यह भी है कि वह बॉडी बिल्डिंग के अलावा खेलों में भी काफी रुचि रखते हैं।

publive-image

रह चुके नेशनल लेवल क्रिकेट प्लेयर

सचिन अतुलकर खेल में बहुत अच्छे हैं, उन्होंने क्रिकेट में कई कारनामे किए हैं। वह राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान घुड़सवारी में शानदार प्रदर्शन किया था और रेसिंग में स्वर्ण पदक विजेता रहे थे.

Advertisment

इंस्टाग्राम पर है 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको सचिन अतुलकर के नाम से दर्जनों अकाउंट मिल जाएंगे।

इन अकाउंट्स से अलग-अलग तस्वीरें शेयर की जाती हैं. लेकिन सचिन उन्हें कभी अपना नहीं कहते. एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा वेरिफाइड अकाउंट सिर्फ इंस्टाग्राम पर है।

इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हर तस्वीर को लाखों लाइक्स मिलते हैं. एक हफ्ते पहले उन्होंने अपने अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी.

publive-image

बिग बॉस से मिल चुका है ऑफर  

आईपीएस सचिन अतुलकर सोशल मीडिया स्टार है। युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है. अतुलकर को दो बार बिग बॉस से भी ऑफर मिल चुका है. लेकिन काम के चलते उन्होंने कभी बिग बॉस का ऑफर स्वीकार नहीं किया.

यहां देखें पूरा वीडियो...!

ये भी पढ़ें:- 

Weather Update Today: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात

Atharvashirsha Pathan Pooja: इस राज्य के 31 हजार महिलाओं संग विदेशी श्रद्धालुओं ने अथर्वशीर्ष का किया पाठ, जानें कहांं

 Earthquake in Himachal: फिर हिली हिमाचल की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.9 दर्ज की गई तीव्रता

कौन है IPS अंकिता शर्मा, जिसनें नक्सलियों को घुटने टेकने पर किया मजबूर, अफसरनामा में देखें इनकी संघर्षपूर्ण कहानी

officer, IPS Officer, UPSC Topper Success Story, IPS Success Story, IPS Officer Success Story,

IPS Sachin Atulkar UPSC Exam IPS Officer ips officer sachin atulkar sachin atulkar sachin atulkar age sachin atulkar biography UPSC Topper UPSC Topper Success Story upsc aspirant IPS Success Story How did Sachin Atulkar become a police officer How old is Sachin Atulkar ips officer sachin atulkar success story IPS Officer Success Story Is Sachin Atulkar the fittest IAS officer Sachin Atulkar Diet sachin atulkar fitness Sachin Atulkar Height sachin atulkar net worth Sachin Atulkar Workout What are the true journeys of IPS Sachin Atulkar What is biography of Sachin Atulkar Why is Sachin Atulkar the Internet favourite IPS officer Youngest ACP Youngest IPS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें