अफसरनामा : अब तक आपने कई आईएएस और आईपीएस की सफलता की कहानियां पढ़ी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की सफलता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे भारत में है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर (Sachin Atulkar Success Sstory) की, जिन्हें पहली बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एसीपी नियुक्त किया गया है। एसीपी नियुक्त होने से पहले सचिन देश के सबसे युवा डीआइजी बने थे।
इसके अलावा उन्होंने महज 23 साल की उम्र में आईपीएस बनने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
महज 23 साल की उम्र में बन गए आईपीएस
सचिन मूल रूप से भोपाल, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली।
जब 2007 में उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ तो वह अपने बैच के सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी बन गए।
इतना ही नहीं, आईपीएस ट्रेनिंग के बाद सचिन जहां भी तैनात हुए, उन्हें सबसे कम उम्र के अधिकारी का खिताब दिया गया।
हैंडसम पुलिस ऑफिसर का मिला है टैग
आपको बता दें कि सचिन अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं। यही कारण है कि वह अपने काम के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं।
सचिन इतने फिट हैं कि अच्छे-अच्छे मॉडल्स और बॉडी बिल्डर्स की पर्सनैलिटी भी उनके सामने फीकी लगती है।
इसी वजह से सचिन को हैंडसम पुलिस ऑफिसर के नाम से भी जाना जाता है। सचिन के फिट रहने का एक कारण यह भी है कि वह बॉडी बिल्डिंग के अलावा खेलों में भी काफी रुचि रखते हैं।
रह चुके नेशनल लेवल क्रिकेट प्लेयर
सचिन अतुलकर खेल में बहुत अच्छे हैं, उन्होंने क्रिकेट में कई कारनामे किए हैं। वह राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान घुड़सवारी में शानदार प्रदर्शन किया था और रेसिंग में स्वर्ण पदक विजेता रहे थे.
इंस्टाग्राम पर है 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको सचिन अतुलकर के नाम से दर्जनों अकाउंट मिल जाएंगे।
इन अकाउंट्स से अलग-अलग तस्वीरें शेयर की जाती हैं. लेकिन सचिन उन्हें कभी अपना नहीं कहते. एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा वेरिफाइड अकाउंट सिर्फ इंस्टाग्राम पर है।
इंस्टाग्राम पर उन्हें 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हर तस्वीर को लाखों लाइक्स मिलते हैं. एक हफ्ते पहले उन्होंने अपने अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी.
बिग बॉस से मिल चुका है ऑफर
आईपीएस सचिन अतुलकर सोशल मीडिया स्टार है। युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है. अतुलकर को दो बार बिग बॉस से भी ऑफर मिल चुका है. लेकिन काम के चलते उन्होंने कभी बिग बॉस का ऑफर स्वीकार नहीं किया.
यहां देखें पूरा वीडियो…!
ये भी पढ़ें:-
Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात
Earthquake in Himachal: फिर हिली हिमाचल की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.9 दर्ज की गई तीव्रता
officer, IPS Officer, UPSC Topper Success Story, IPS Success Story, IPS Officer Success Story,