/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jammu-Kashmir-News.webp)
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से पहले सेना ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। सर्चिंग के दौरान डोडा में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। फोर्स को आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सुबह सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था। आपको बता दें कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है।
https://twitter.com/ddnewsSrinagar/status/1805836728961581381
सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों (Jammu Kashmir News) ने अचानक सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मौके पर मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
आतंकियों ने 11 जून को भी किया था हमला
सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir News) के डोडा में सुरक्षाबलों की ओर से अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, 11 जून को देर रात डोडा के भद्रवाह तहसील के छत्रगलां में आंतकवादियों ने अचानक नाका पार्टी पर हमला बोल दिया था।
आतंकियों ने नाका पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इसके बाद आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (Jammu Kashmir News) शुरू हो गई थी। वहीं, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले थे।
इस हमले में सेना के पांच सवान सहित एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हुए थे। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले आतंकियों ने रियासी जिले में 9 जून को बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इधर रियासी में शिवखोड़ी धाम से कटड़ा जा रही बस पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था,
जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब पचास से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए थे। आतंकी हमले के अगले दिन सांबा में एक बार फिर आतंकियों ने एक घर पर हमला कर दिया था।
यहां पर सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर हो गए थे। जबकि उनके पास से सेना ने भारी मात्रा में असलहा बरामद किया था।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Election: लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, पहली बार वोटिंग से हुआ स्पीकर का चुनाव
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail Plea: दिल्ली के CM की बढ़ी मुश्किलें, CBI की कोर्ट से रिमांड की मांग; आज ही SC में बेल पर सुनवाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें