श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां के शीरमाल इलाके में बुधवार शाम शुरू हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी की यहां पर आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने सेना के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया। एनकाउंटर अब भी जारी है। इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था, जिनमें से एक मुदस्सिर पंडित मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल था।
#UPDATE| Jammu and Kashmir: One terrorist killed in the encounter at Shirmal area of Shopian. Operation in progress.
— ANI (@ANI) June 23, 2021
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था, जिनमें से एक मुदस्सिर पंडित मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल था। मुठभेड़ में खुर्शीद मीर और एक अन्य आतंकवादी अब्दुल्ला उर्फ असरार को भी मार गिराया गया था, जो पाकिस्तान का रहने वाला था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष आतंकी कमांडर थे।