Advertisment

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, शोपियां एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, शोपियां एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी , Security forces get success 1 terrorist killed in Shopian encounter in Jammu & Kashmir

author-image
Shreya Bhatia
Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ ! मारे गए खतरनाक 4 आतंकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां के शीरमाल इलाके में बुधवार शाम शुरू हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी की यहां पर आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने सेना के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया। एनकाउंटर अब भी जारी है। इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था, जिनमें से एक मुदस्सिर पंडित मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल था।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1407666592121458692

इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था, जिनमें से एक मुदस्सिर पंडित मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल था। मुठभेड़ में खुर्शीद मीर और एक अन्य आतंकवादी अब्दुल्ला उर्फ असरार को भी मार गिराया गया था, जो पाकिस्तान का रहने वाला था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष आतंकी कमांडर थे।

police terrorist attack jammu kashmir Jammu and Kashmir jammu Kashmir news Jammu Hindi Samachar Jammu News in Hindi Latest Jammu News in Hindi Srinagar Jammu Kashmir Police officer shot dead Jammu kashmir terrorist attack Kanipora Nowgam police inspector martyered srinagar militant attack terrorist incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें